Oct 21, 2023
दुनिया के इस स्थान पर है इंद्रधनुष वाला पहाड़, देखते ही याद आ जाएगा बचपन की यादें...
किशन गुप्ता
बचपन से ही हम आसमान में बने रेनबो देखकर खुश होते आए हैं।
Credit: iStock
इसे आम बोलचाल की भाषा में इंद्रधनुष भी कहा जाता है जो अमूमन बारिश के दिनों में नजर आता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपने कभी कल्पना की कि कभी रेनबो वाला पहाड़ भी हो सकता है।
Credit: iStock
दरअसल, दुनिया में एक ऐसी अनोखी जगह है, जहां पूरा का पूरा माउंटेन ही रेनबो वाला है।
Credit: iStock
इस रेनबो माउंटेन की खूबसूरती देखने के बाद आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा।
Credit: iStock
पेरू में स्थित इस पहाड़ का नाम मोन्टाना डि सिएट कोलर्स है।
Credit: iStock
आकर्षक नजारों वाले इस जगह को लोग रेनबो माउंटेन या रेनबो हिल्स के नाम से जाना जाता है।
Credit: iStock
कहा जाता है कि हजारों साल पहले इस वैली का रंग एक सामान्य वैली की तरह ही था।
Credit: iStock
लेकिन बाद में धीरे-धीरे मिट्टियां बहने के कारण ये जगह रेनबो की तरह दिखाई देने लगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बुलेट चलाते हुए कैसे नजर आते महाबली हनुमान, AI ने बनाई मनमोहक तस्वीर
ऐसी और स्टोरीज देखें