हेलीपैड के गोल घेरे में क्यों लिखा होता है H, वजह जान माथा पीटने लगेंगे
Kishan Gupta
Jan 29, 2024
हेलीकॉप्टर को कहीं भी लैंड कराया जा सकता है, इसके लिए रनवे की जरूरत नहीं पड़ती।
Credit: iStock
Abyssinian Colobus Viral Video
कई बार बड़े घरों की छतों या गांवों में भी लोग हेलीपैड बनवाते हैं।
Credit: iStock
इसके लिए एक विशेष प्रकार का चिन्ह बनाया जाता है और उसमें H लिखा होता है।
Credit: iStock
यह एक गोल सर्कल में लिखा होता है, जिसमें हेलीकॉप्टर को लैंड कराना होता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गोले के अंदर H क्यों लिखा होता है?
Credit: iStock
क्या आपने कभी सोचा कि हेलीपैड के गोल घेरे में लिखे H का क्या मतलब होता है?
Credit: iStock
हेलीपैड में लिखा H यह संकेत देता है कि हेलीकॉप्टर का मुंह और पूंछ किस तरफ रखना है।
Credit: iStock
ताकि उसमें सवार VVIP गेस्ट उतरते ही बिना समय गवाएं उचित दिशा में आगे बढ़ सकें।
Credit: iStock
यह निशान पायलट के लिए नहीं बल्कि उसमें आने वाले VVIP की सुविधा के लिए बनाया जाता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: संस्कृत में पत्नी को किस नाम से बुलाते हैं, सुनकर हिल जाएंगे
ऐसी और स्टोरीज देखें