Jul 13, 2023

मुकेश अंबानी ने घर का नाम एंटीलिया ही क्यों रखा, नहीं जानते होंगे इसका मतलब

Kaushlendra Pathak

घर का नाम एंटीलिया क्यों?

ये तो हम सब जानते हैं देश के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया है। पूरी दुनिया में इस घर की चर्चा होती है। ऐसा कहा जाता है ये देश का सबसे बड़ा घर है। लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि इस घर का नाम एंटीलिया क्यों है, तो शायद ही आप इसका जवाब दे पाएं।

Credit: social-media

Watch optical illusion

दूसरा सबसे महंगा घर

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है।

Credit: social-media

हर फ्लोर को अलग तरह से डिजाइन किया गया है।

इस बिल्डिंग के हर फ्लोर को अलग तरह से डिजाइन किया गया है।

Credit: social-media

आखिर घर का नाम एंटीलिया ही क्यों है?

लेकिन, सवाल ये है कि इस आलीशान घर का नाम एंटीलिया ही क्यों है?

Credit: social-media

एंटीलिया का मतलब जान लीजिए

पहले एंटीलिया का मतलब आप जान लीजिए।

Credit: social-media

ये है मतलब

एंटीलिया शब्द पुर्तगाली शब्द 'एंटे इलाहा' से लिया गया है। जिसका मतलब 'फोर आइलैंड' या 'आइलैंड ऑफ द अदर' या फिर 'अपोजिट ऑफ आइलैंड' होता है।

Credit: social-media

ये है कहानी

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15वीं शताब्दी में स्पेनिश अटलांटिक महासागर एंटीलिया कहते थे।

Credit: social-media

15 हजार करोड़ रुपए कीमत

यहां आपको बता दें कि एंटीलिया की कीमत 15 हजार करोड़ रुपए है।

Credit: social-media

27वीं मंजिल पर रहता है परिवार

अंबानी परिवार एंटीलिया की 27 वीं मंजिल पर रहता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: एक ऐसा शासक, जो अपने ससुर को ही मारकर बना था दिल्ली का सुल्तान