Jul 13, 2023
ये तो हम सब जानते हैं देश के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया है। पूरी दुनिया में इस घर की चर्चा होती है। ऐसा कहा जाता है ये देश का सबसे बड़ा घर है। लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि इस घर का नाम एंटीलिया क्यों है, तो शायद ही आप इसका जवाब दे पाएं।
Credit: social-media
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है।
Credit: social-media
इस बिल्डिंग के हर फ्लोर को अलग तरह से डिजाइन किया गया है।
Credit: social-media
लेकिन, सवाल ये है कि इस आलीशान घर का नाम एंटीलिया ही क्यों है?
Credit: social-media
पहले एंटीलिया का मतलब आप जान लीजिए।
Credit: social-media
एंटीलिया शब्द पुर्तगाली शब्द 'एंटे इलाहा' से लिया गया है। जिसका मतलब 'फोर आइलैंड' या 'आइलैंड ऑफ द अदर' या फिर 'अपोजिट ऑफ आइलैंड' होता है।
Credit: social-media
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15वीं शताब्दी में स्पेनिश अटलांटिक महासागर एंटीलिया कहते थे।
Credit: social-media
यहां आपको बता दें कि एंटीलिया की कीमत 15 हजार करोड़ रुपए है।
Credit: social-media
अंबानी परिवार एंटीलिया की 27 वीं मंजिल पर रहता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More