​शादी में घोड़ा नहीं घोड़ी पर ही क्‍यों चढ़ता है दूल्‍हा, चौंकाने वाली वजह जानिए​

Shaswat Gupta

Jun 27, 2023

​शादी में कई तरह की मान्‍यताएं​

भारत में शादी-विवाह में कई तर‍ह के रीति रिवाज होते हैं।

Credit: Social-Media

​घोड़ी पर आता है दूल्‍हा​

इन्‍हीं परंपराओं में से एक परंपरा ये भी है कि, दूल्‍हा घोड़ी पर ही विवाह के लिए आता है।

Credit: Social-Media

​आखिर क्‍या वजह है​

दूल्‍हे के घोड़ी पर आने के पीछे कई वजह हैं।

Credit: Social-Media

​क्‍या आप जानते हैं असल कारण​

क्‍या आप शादी में दूल्‍हे के घोड़ी पर आने की वजह जानते हैं ? यदि नहीं तो हम आपको दे देते हैं जवाब।

Credit: Social-Media

​हम आपको बताने जा रहे हैं तीन वजह​

शादी और दूल्‍हे से जुड़ी इस मान्‍यता के बारे में हम आपको तीन वजह बताएंगे।

Credit: Social-Media

​सबसे प्रचलित है ये कारण​

बुजुर्ग बताते हैं कि, घोड़ी पर चढ़ना दूल्हे के अच्छे स्वास्थ्य को दिखाता है। घोड़ी काफी फुर्तीली होती है और इसकी सवारी वही कर सकता है जो फिट और स्‍वस्‍थ हो। इस पर लगाम कसना ये दिखाता है कि दूल्‍हा अपने परिवार को संभाल सकता है।

Credit: Social-Media

​एक परीक्षा भी​

शादी करने जा रहा दूल्हा जिम्‍मेदार हो चुका है और उसे अपने चंचल मन को संयम से काबू में रखना होता है। माना जाता है कि जो दूल्हा घोड़ी पर चढ़ जाता है वो सभी जिम्मेदारियों को निभा लेगा।

Credit: Social-Media

​ये किंवदंतियां भी हैं​

कहा जाता है कि, पुरातन काल में शादियों में दूल्‍हे को दुल्‍हन के लिए वीरता सिद्ध करनी होती थी और उस समय योद्धा घोड़े पर आते थे। घोड़ा वीरता का प्रतीक माना जाता था। समय के साथ घोड़ की जगह घोड़ी ने ली और लोग इसे शगुन समझने लगे।

Credit: Social-Media

​मिल गए होंगे उत्‍तर​

उम्‍मीद है कि अब आपको जवाब मिल गया होगा, लेकिन ये सभी फैक्‍ट्स किंवदंतियों के आधार पर हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर में लगा पंखा एक मिनट में कितनी बार घूमता है, नहीं जानते होंगे जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें