Jun 27, 2023
गर्मी आते ही घरों, दफ्तरों, दुकानों में पंखे चलने लगते हैं। हर किसी की इच्छा होती है कि पंखा तेज चले, जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिल सके। लेकिन, कभी आपने सोचा है कि कोई भी पंखा से हवा ज्यादा तेज या कम कैसे और क्यों आती है। इतना ही नहीं एक पंखा एक मिनट में कितनी बार घूमता है।
Credit: social-media
दरअसल, इसके पीछे RPM (रनिंग पर मिनट) मानक का पालन किया जाता है।
Credit: social-media
RPM का सीधा मतलब है कि किसी पंखे की ब्लेड एक मिनट में कितनी बार घूमती है।
Credit: social-media
आपको बता दें कि यह घुमाव जितना ज्यादा होगा, पंखा उतनी तेज हवा देगी।
Credit: social-media
अगर आप अपने घर में 140 मिली का पंखा लगाते हैं, तो आरपीएम 600 से 800 होगा।
Credit: social-media
वहीं, 120 मिमी का पंखा लगाते हैं तो आरपीएम 750 से 1000 होगा।
Credit: social-media
इसके अलावा 92 मिमी का पंखा लगाते हैं, तो आरपीएम 1000 से 1300 के बीच होगा।
Credit: social-media
1200 मिमी का पंखा लगाते हैं, तो उसका आरपीएम 300 से 350 के बीच रहता है।
Credit: social-media
तो आज के बाद जब कभी आप पंखा खरीदें तो RPM का जरूर ध्यान रखें।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More