Mar 11, 2024
ऑडी की लग्जरी कार दुनिया भर में लोगों की पसंदीदा हैं। ये जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन ग्रुप की है।
Credit: Social-Media/Istock
ऑडी की लग्जरी कार को इनका लोगो अलग बनाता है। इसमें आपको आपस में जुड़े हुए चार छल्ले (रिंग) देखने को मिल जाएंगे।
Credit: Social-Media/Istock
क्या आपको ये पता है कि, ऑडी की कार के लोगो में जुड़े हुए इन चार छल्लों का क्या मतलब है ?
Credit: Social-Media/Istock
ऑडी लोगो में दिखने वालों को छल्लों को अंग्रेजी में फोर रिंग्स कहा जाता है। ये ऑटोमोबाइल कंपनियों के एक साथ जुड़ने का प्रतीक है।
Credit: Social-Media/Istock
बता दें कि, 1930 के दशक में जर्मनी में भीषण मंदी का संकट था। उस समय देश की सभी कार कंपनियों ने दम तोड़ दिया था और वे बंद होने के कगार पर पहुंच चुकी थीं।
Credit: Social-Media/Istock
जर्मन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के बुरे समय में चार ऑटोमोबाइल कंपनियों की एकता की मिसाल पेश की। साथ ही ऑडी, होर्च, डीकेडब्ल्यू और वांडरर जैसी बड़ी कंपनियां आपस में मिल गईं।
Credit: Social-Media/Istock
मंदी के बाद ही 1932 में ऑटो यूनियन का गठन किया गया। जिसके ठीक बाद इस छल्ले वाले लोगो की डिजाइन बनी।
Credit: Social-Media/Istock
फोर रिंग्स लोगों को बनाते समय ये ध्यान रखा गया कि, लोगो ऐसा हो जो चारों कंपनियों की एकता और ताकत दिखाए। लोगो के बीच में ऑटो यूनियन लिखा गया, जो 1969 तक रहा।
Credit: Social-Media/Istock
इन सबके बाद 1969 में फॉक्सवैगन ने ऑटो यूनियन का अधिग्रहण कर लिया। जिसके बाद फोर रिंग्स के बीच से ऑटो यूनियन हटा दिया गया। साथ ही साथ इसका नाम ऑडी हो गया।
Credit: Social-Media/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स