​घर में नई बहू के आते ही क्‍यों नहीं लगाते झाड़ू, सुनकर चौंक जाएंगे​

Shaswat Gupta

Mar 11, 2024

​भारत के हिन्‍दू धर्म में कई प्रकार की शादियां और उनसे जुड़ी रस्‍में निभाई जाती हैं।​

Credit: Social-Media

​शादी के बाद जब नई दुल्‍हन या बहू घर आती है तो उसका जोरों से स्‍वागत होता है।​

Credit: Social-Media

​नई बहू के आने पर घर पर भी बहुत सारी रस्‍में विधिवत निभाई जाती हैं।​

Credit: Social-Media

​हालांकि शादियों से जुड़ा एक ऐसा नियम भी है जिसके बारे में लोगों को बहुत कम पता है।​

Credit: Social-Media

​क्‍या आप जानते हैं कि, घर में नई बहू के आते ही झाड़ू क्‍यों नहीं लगाते हैं ?​

Credit: Social-Media

​दरअसल, हिन्‍दू धर्म में बहू को माता लक्ष्‍मी का दर्जा दिया जाता है।​

Credit: Social-Media

​कहते हैं कि, घर में नई बहू का आगमन मां लक्ष्‍मी के आने का शुभ संकेत होता है।​

Credit: Social-Media

बहू के आते ही तुरंत झाड़ू लगाने से मां लक्ष्‍मी रूठ जाती हैं और उस घर में दोबारा नहीं आतीं।​

Credit: Social-Media

​ये जानकारी प्रचलित मान्‍यताओं पर आधारित है। टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस बिहारी ने अपनी मोहब्बत के लिए जो किया, फीका पड़ जाएगा ताजमहल

ऐसी और स्टोरीज देखें