May 29, 2024
आपने जंगल का राजा शेर और सब्जियों का राजा आलू के बारे में कई बार सुना होगा।
Credit: Social-Media/Istock
क्या आपकेा मालूम है कि, समुद्र का राजा किसे कहा जाता है ?
Credit: Social-Media/Istock
इतिहास और भूगोल में समुद्रों के बारे में कई अनसुने तथ्य हैं इनमें भी इस सवाल का जवाब नहीं मिलता है।
Credit: Social-Media/Istock
समुद्र का राजा कहलाने वाला एक जीव है, जिसका नाम काफी अलग है। दरअसल इसके कान बाहर की ओर होते हैं और ये अपने पंजों से ही चलता है।
Credit: Social-Media/Istock
ये जीव लचीलेपन के कारण बाहर तक अपने शरीर को बड़ी ही सहजता से मोड़ लेते हैं।
Credit: Social-Media/Istock
समुद्र का राजा कहलाने वाला जीव अपने फर को तैरने के लिए यूज करते हैं, इनके मोटे और सिल्की बाल इन्हें थोड़ा अलग बनाते हैं। सील की प्रजाति के इस जानवर की सूंघने की शक्ति गजब होती है।
Credit: Social-Media/Istock
ये जीव अटलांटिक महासागर में पाया जाता है और इसका वजन 1000 किलो और लंबाई 10 फीट तक होती है।
Credit: Social-Media/Istock
स्तनधारी प्रकार का ये जीव रेस्पबेरी आइसलैंड के पत्थरों पर पड़े हुए पाया जाता है।
Credit: Social-Media/Istock
समुद्र का राजा सी-लॉयन को कहते हैं और इनके समूह को ओटरीने कहा जाता है।
Credit: Social-Media/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स