May 29, 2024
नेपाल में मामा की लड़की को कैसे बुलाते हैं लोग, जानकर बोलेंगे जरूर आप
Ikramuddinभारत के पड़ोसी देश नेपाल में तीन करोड़ से ज्यादा लोगों की आबादी निवास करती है।
इनमें अधिकतर लोग नेपाली भाषा बोलते हैं जो सुनने और बोलने में बहुत प्यारी भाषा है।
जानते हैं कि इसी नेपाली भाषा में मामा की बेटी को किस नाम से बुलाया जाता है।
यानी नेपाल के लोग मामा की बेटी को किस नाम से बुलाते हैं। सुनते ही बोलने लगेंगे।
नेपाल में मामा की बेटी को मामाकी छोरी और बेटे को मामाको छोरा कहते हैं।
इसी तरह मौसी की बेटी को सानीमाकी छोरी और बेटे को सानीमाका छोरा कहते हैं।
मगर जानते हैं कि नेपाल में बुआ के बड़े बेटे को किस नाम से बुलाया जाता है।
इसका जवाब भी बहुत मजेदार है। नेपाली में उसे भानिज दाइ नाम से बुलाते हैं।
Thanks For Reading!
Next: वो कौन सा शहर है जिसे रोज खाया जा सकता है, जीनियस भी नहीं बता पाए
Find out More