Jul 14, 2023
मिल्खा सिंह, भारत के वो एथलीट थे, जो हवा से बातें किया करते थे।
Credit: Social-Media
मिल्खा सिंह ने अपने जिंदगी में कभी कोई रेस नहीं हारा, वे सभी रेसों में अव्वल रहे।
Credit: Social-Media
ऐसे में आज हम मिल्खा सिंह के बारे में ऐसी बात आपको बताएंगे, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा।
Credit: Social-Media
आप सभी जानते होंगे कि मिल्खा पाजी को 'फ्लाइंग सिख' कहकर पुकारा जाता था।
Credit: Social-Media
अब सवाल ये कि भारत के 'फ्लाइंग सिख' कहे जाने वाले मिल्खा को ये उपाधि दी किसने?
Credit: Social-Media
उनके नाम के आगे 'फ्लाइंग सिख' क्यों लगाया गया, इसके पीछे का क्या कारण था?
Credit: Social-Media
दरअसल, 1960 ईस्वी में मिल्खा ने पाकिस्तान की धरती पर स्टार एथलीट अब्दुल खालिक को 200 मीटर की रेस में हराया था।
Credit: Social-Media
बता दें, अब्दुल खालिक पाकिस्तान के स्टार एथलीट हुआ करते थे और तब वे 100 मीटर की रेस में (1958 में एशियाई खेल) चैंपियन थे।
Credit: Social-Media
ऐसे में पाकिस्तानी जनरल अयूब खान ने मिल्खा पाजी को पहली बार 'फ्लाइंग सिख' कहकर पुकारा था।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स