मिल्खा सिंह को 'फ्लाइंग सिख' की उपाधि किसने दी, आज जान लीजिए​

किशन गुप्ता

Jul 14, 2023

हवा से रेस लगाते थे मिल्खा सिंह

मिल्खा सिंह, भारत के वो एथलीट थे, जो हवा से बातें किया करते थे।

Credit: Social-Media

Watch Optical Illusion

कभी कोई रेस नहीं हारा

मिल्खा सिंह ने अपने जिंदगी में कभी कोई रेस नहीं हारा, वे सभी रेसों में अव्वल रहे।

Credit: Social-Media

कोई नहीं जानता होगा ये बात..

ऐसे में आज हम मिल्खा सिंह के बारे में ऐसी बात आपको बताएंगे, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा।

Credit: Social-Media

फ्लाइंग सिख कहा जाता था..

आप सभी जानते होंगे कि मिल्खा पाजी को 'फ्लाइंग सिख' कहकर पुकारा जाता था।

Credit: Social-Media

लेकिन ये उपाधि दी किसने

अब सवाल ये कि भारत के 'फ्लाइंग सिख' कहे जाने वाले मिल्खा को ये उपाधि दी किसने?

Credit: Social-Media

इसके पीछे क्या कारण है

उनके नाम के आगे 'फ्लाइंग सिख' क्यों लगाया गया, इसके पीछे का क्या कारण था?

Credit: Social-Media

200 मीटर की रेस में इस खिलाड़ी को हराया था..

दरअसल, 1960 ईस्वी में मिल्खा ने पाकिस्तान की धरती पर स्टार एथलीट अब्दुल खालिक को 200 मीटर की रेस में हराया था।

Credit: Social-Media

पाकिस्तान के स्टार एथलीट थे अब्दुल खालिक

बता दें, अब्दुल खालिक पाकिस्तान के स्टार एथलीट हुआ करते थे और तब वे 100 मीटर की रेस में (1958 में एशियाई खेल) चैंपियन थे।

Credit: Social-Media

​​अयूब खान ने कही थी ये बात..​

ऐसे में पाकिस्तानी जनरल अयूब खान ने मिल्खा पाजी को पहली बार 'फ्लाइंग सिख' कहकर पुकारा था।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहां से आया गुंबद शब्द और क्या है इसका मतलब, इतहिकार भी नहीं बता पाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें