Jul 14, 2023
जब कभी हम किसी मस्जिद में जाते हैं या फिर उसकी तस्वीर देखते हैं, तो सबसे पहले ऊपर में हमें एक गोलकार आकृति दिखाई देती है, जिसे गुबंद कहते हैं। लेकिन, कभी सोचा है ये शब्द आया कहां से आया और इसका मतलब क्या होता है। यकीनन बड़े-बड़े जानकारों को भी इसके बारे में जानकारी नहीं होगी।
Credit: social-media
गुंबद शब्द काफी समय से प्रचलन में है। ना केवल मस्जिदों में बल्कि मंदिरों में भी गुबंद बनने लगे हैं।
Credit: social-media
कहा तो ये भी जाता है कि वैदिक काल में भी आपको इसका पूरा अक्स नजर आ जाएगा।
Credit: social-media
लेकिन, सबसे ज्यादा इस शब्द का प्रचलन मस्जिदों को लेकर होता है।
Credit: social-media
कुछ इतिहासकारों का मानना है कि गुंबद शब्द रोम स्थापत्य से होते हुए अरब और फिर तुर्की के रास्ते 13वीं शताब्दी में भारत आया।
Credit: social-media
गुंबद एक फारसी शब्द है और इसका मतलब ये होता है कि जिसमें आवाज गूंजे।
Credit: social-media
इसके अलावा इसका तात्पर्य होता है किसी भी इमारत का अर्ध गोलाकार शीर्ष भाग।
Credit: social-media
आठवीं सदी में बने बेसर शैली के मंदिर का शिल्प भी कहीं गोलाकार, तो कहीं अर्धगोलाकार है।
Credit: social-media
अब तो आप समझ गए गुंबद शब्द कहां से आया और इसका क्या मतलब है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More