Jul 4, 2023
आज के समय में सोशल मीडिया की धूम है। आलम ये है कि लोगों के लिए सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, जहां से मोटी कमाई भी हो रही है और कई तो स्टार भी बन गए। खासकर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर का काफी क्रेज है।
Credit: Youtube
इन तीन प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा यूट्यूब से लोग पैसा कमा रहे हैं और पॉपुलर हो रहे हैं।
Credit: Youtube
हम सब यूट्यूब पर जमकर वीडियो देखते हैं और शेयर भी करते हैं।
Credit: Youtube
लेकिन, कभी सोचा है यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो कौन सा और कब अपलोड हुआ था?
Credit: Youtube
हो सकता है कई लोग इसके बारे में जानते होंगे, जबकि कई अनजान भी होंगे।
Credit: Youtube
अगर आप भी नहीं जानते हैं, तो आज जान लीजिए यूट्यूब पर सबसे पहले कौन सा वीडियो अपलोड हुआ था।
Credit: Youtube
23 मार्च, 2005 को 8 बजकर 31 मिनट और 52 सेकंड पर पहला वीडियो शेयर किया गया था ।
Credit: Youtube
Me At The Zoo नाम के इस वीडियो को Jawed Karim ने शेयर किया था।
Credit: Youtube
Jawed Karim ही यूट्यूब के को- फाउंडर हैं।
Credit: Youtube
Thanks For Reading!
Find out More