Jul 4, 2023

​यहां तीन पटरियों पर चलती है ट्रेन, देखकर नहीं होगा आंखों पर होगा यकीन

Kaushlendra Pathak

तीन पटरियों पर चलती है ट्रेन

भारतीय रेल नेटवर्क से आप सब वाकिफ हैं। दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारत में ही है। आज तक आपने दो पटरियों पर ही ट्रेन को चलते हुए देखा होगा। लेकिन, एक देश ऐसा भी है, जहां तीन पटरियों पर ट्रेन पर चलती हैं। सुनकर भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।

Credit: Social-Media

बांग्लादेश में तीन पटरियों पर चलती है ट्रेन

हम बात कर रहे हैं पड़ोसी देश बांग्लादेश की, जहां तीन पटरियों पर ट्रेन चलती हैं।

Credit: Social-Media

आज जान लीजिए सच्चाई

हो सकता है आज से पहले आप इसके बारे में नहीं जानते हों, लेकिन आज पूरी सच्चाई जान लीजिए।

Credit: Social-Media

तीन तरह के रेलवे ट्रैक

दरअसल, बांग्लादेश में तीन तरह के रेलवे ट्रैक हैं, जिनमें मीटर गेज, ब्रॉड गेज और ड्यूल गेज शामिल हैं।

Credit: Social-Media

​​मीटर और ब्रॉड गेज में ट्रेनों का संचालन किया जाता था​

पहले बांग्लादेश में मीटर और ब्रॉड गेज में ट्रेनों का संचालन किया जाता था।

Credit: Social-Media

​​ड्यूल गेज का कांसेप्ट​

समय के साथ ट्रेनों में परिवर्तन हुआ और ड्यूल गेज का कांसेप्ट अपनाया गया।

Credit: Social-Media

मीटर और ब्रॉड गेज से बनता है ड्यूल गेज

ड्यूल गेज मीटर गेज और ब्रॉड गेज से बना होता है। इस तरह के ट्रैक में दोनों तरह की ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है।

Credit: Social-Media

ये है खासियत

इसमें दो गेज ट्रैक के अलावा एक अन्य रेल ट्रैक भी शामिल होती है, जो कॉमन होती है।

Credit: Social-Media

कुछ जगहों पर चार पटरियां भी होती हैं।

कुछ जगहों पर तीन की जगह चार पटरियों का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें दो इनर और दो आउटर रेल के साथ ट्रेनों का संचालन होता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: वो हिन्दू राजा, जो अफगानिस्तान पर करता था राज, देश का नाम भी था कुछ और