Apr 12, 2024

​दुनिया का इकलौता फल जिसे ट्रेन में नहीं ले जा सकते, चौंका देगा नाम​

Shaswat Gupta

​हम सभी ट्रेन से सफर तो करते हैं, लेकिन कई बार जल्‍दबाजी में नियमों की अनदेखी करते हैं।​

Credit: Istock

​आज हम आपको ऐसे नियम के बारे में बताएंगे जिसके बारे में आपने सुना नहीं होगा।​

Credit: Istock

​दरअसल, ट्रेन में सीमित सामान ही ले जाने के लिए कहा जाता है, इस दौरान कुछ चीजों पर बैन है।​

Credit: Istock

​विस्‍फोटक, सिलेंडर समेत पालतू जानवरों को ट्रेन में ले जाना सख्‍त मना है।​

Credit: Istock

​लेकिन क्‍या आपको पता है कि, ट्रेन में कौन सा फल ले जाने पर बैन है ?​

Credit: Istock

​जी हां, एक ऐसा फल है जो कि रेलवे नियमावली के अंतर्गत ज्‍वलनशील बताया गया है।​

Credit: Istock

​इसीलिए वेंडर्स भी ये फल छीलकर ही बेचते हैं, लेकिन उस पर कभी-कभी रोक लगती है।​

Credit: Istock

​दरअसल, ये फल और कोई नहीं बल्कि सूखा न‍ारियल है, जिसे ट्रेन में नहीं ले जा सकते।​

Credit: Istock

​जल्‍दी सड़ने और फफूंद लगने के डर से सूखा और साबुत नारियल ट्रेन में ले जाना मना है।​

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: हाईवे पर लगे रिफलेक्‍टर में कहां से आती है बिजली, 99% लोग नहीं जानते