Apr 12, 2024
दुनिया का इकलौता फल जिसे ट्रेन में नहीं ले जा सकते, चौंका देगा नाम
Shaswat Guptaहम सभी ट्रेन से सफर तो करते हैं, लेकिन कई बार जल्दबाजी में नियमों की अनदेखी करते हैं।
आज हम आपको ऐसे नियम के बारे में बताएंगे जिसके बारे में आपने सुना नहीं होगा।
दरअसल, ट्रेन में सीमित सामान ही ले जाने के लिए कहा जाता है, इस दौरान कुछ चीजों पर बैन है।
विस्फोटक, सिलेंडर समेत पालतू जानवरों को ट्रेन में ले जाना सख्त मना है।
लेकिन क्या आपको पता है कि, ट्रेन में कौन सा फल ले जाने पर बैन है ?
जी हां, एक ऐसा फल है जो कि रेलवे नियमावली के अंतर्गत ज्वलनशील बताया गया है।
इसीलिए वेंडर्स भी ये फल छीलकर ही बेचते हैं, लेकिन उस पर कभी-कभी रोक लगती है।
दरअसल, ये फल और कोई नहीं बल्कि सूखा नारियल है, जिसे ट्रेन में नहीं ले जा सकते।
जल्दी सड़ने और फफूंद लगने के डर से सूखा और साबुत नारियल ट्रेन में ले जाना मना है।
Thanks For Reading!
Next: हाईवे पर लगे रिफलेक्टर में कहां से आती है बिजली, 99% लोग नहीं जानते
Find out More