किस देश को पसंद करते हैं इंटरनेशनल टूरिस्ट, भारत-पाक का नंबर भी जानिए​

Ikramuddin

Nov 21, 2023

​​​कौन सा देश पसंद आया​

​क्या आप जानते हैं कि घूमने के मामले में इंटरनेशनल टूरिस्टों को सबसे ज्यादा पसंद कौना सा देश आया है।​

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहरों की खबरें

​जारी हुआ डेटा​

इसपर वर्ल्ड बैंक और WTO के हवाले से Statistics ने बड़ा ही रोचक डेटा जारी किया है।

Credit: Social-Media

​भारत-पाकिस्तान​

इसमें ये भी बताया गया कि सैलानियों को भारत और पाकिस्तान भी कितने पसंद आए हैं।

Credit: Social-Media

फ्रांस

लिस्ट में पहले नंबर पर फ्रांस हैं जहां 11.70 करोड़ सैलानियों को ये देश पसंद आया है।

Credit: Social-Media

पौलेंड

8.85 करोड़ की संख्या के साथ पौलेंड सैलानियों के लिए दूसरी सबसे पसंदीदा जगह है।

Credit: Social-Media

मेक्सिको

तीसरे नंबर पर मेक्सिको है। 5.10 करोड़ घूमने के शौकीनों को ये देश पसंद आया है।

Credit: Social-Media

अमेरिका

अमेरिका चौथे नंबर पर है और 4.50 करोड़ लोगों को ये देश घूमने के लिए परफेक्ट लगा।

Credit: Social-Media

थाईलैंड

पांचवे नंबर पर थाइलैंड है और ये देश 3.99 करोड़ सैलानियों को पसंद आया है।

Credit: Social-Media

भारत

घूमने के लिए लिहाज से भारत भी विदेशी सैलानियों को खूब पसंद आया है। करीब 1.79 करोड़ सैलालियों ने भारत की सैर की है।

Credit: Social-Media

पाकिस्तान

चौंक जाएंगे कि पाकिस्तान में 90 लाख के करीब विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचे।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता देश, जहां नहीं दिखेगा पतला इंसान

ऐसी और स्टोरीज देखें