टूथपेस्ट पर क्यों होता है लाल, हरा, नीला और काला रंग​

Ikramuddin

Feb 12, 2024

रोज करते हैं इस्तेमाल

हम रोज सुबह ब्रश पर पेस्ट लगाकार अपने दांत साफ करते हैं।

Credit: Social-media

खूब हंसाएगा ये Video

​टूथपेस्ट ट्यूब का कलर​

मगर शायद ही उस टूथपेस्ट की ट्यूब के पीछे का कलर देखते होंगे।

Credit: Social-media

​होते हैं कई मतलब​

ऐसी ट्यूब के पीछे कई कलर होते हैं, जिनके अलग मतलब होते हैं।

Credit: Social-media

​जानते हैं आप​

मगर क्या आप जानते हैं कि ट्यूब के पीछे के कलर का क्या मतलब होता है।

Credit: Social-media

​जानकर चौंक जाएंगे​

नहीं जानते हैं तो आज जानिए, सचमुच चौंक जाएंगे।

Credit: Twitter

​काले रंग का मतलब​

अगर टूथपेस्ट की ट्यूब के पीछे काला रंग है, तो इसका मतलब है कि इसे बनाने में काफी मात्रा में केमिकल का इस्तेमाल हुआ है।

Credit: Social-media

​लाल रंग का मतलब​

टूथपेस्ट ट्यूब पर लाल रंग का मतलब है कि इसे बनाने में प्राकृति सामग्री के साथ केमिकल का भी इस्तेमाल हुआ है।

Credit: Social-media

​नीले रंग का मतलब​

अगर ट्यूब पर नीला निशान है तो इसका मतलब पेस्ट में प्राकृतिक चीजों के साथ दवाईयां भी मिली हैं।

Credit: Social-media

​हरे रंग का मतलब​

इसका मतलब है कि पेस्ट को बनाने में प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल हुआ है। इस पेस्ट को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है।

Credit: Social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन देशों में नहीं मनाया जाता वैलेंटाइन डे, पड़ोसी मुल्क भी शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें