May 5, 2024
हिंदी में हेयर स्टाइल को क्या कहेंगे, सुनते ही बहुत हंसेंगे आज
Ikramuddinऐसे ढेरों शब्द हैं जो होते दूसरी भाषा के हैं मगर उन्हें हिंदी में इस्तेमाल करते हैं।
दामाद के प्यार में सासयानी ऐसे शब्द जिनका हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है मगर लोग बोलते खूब हैं।
ऐसा ही एक शब्द है हेयर स्टाइल, जिसका आम बोलचाल में खूब इस्तेमाल होता है।
मगर हम सभी जानते हैं कि हेयर स्टाइल शब्द अंग्रेजी भाषा का है।
मगर कभी दिमाग में आया है कि हेयर स्टाइल को हिंदी में क्या कहा जाता होगा।
यानी हेयर स्टाइल का हिंदी में मतलब क्या होता है।
आपने शायद ही किसी को हिंदी में हेयर कहते हुए सुना होगा।
मगर आप भी हेयर स्टाइल का हिंदी नाम नहीं जाते हैं तो आज खूब हंसेंगे।
हेयर स्टाइल को हिंदी में बाल शैली कहा जाता है।
Thanks For Reading!
Next: रूस में कितने % हैं मुसलमान, सुनकर कानों पर यकीन नहीं होगा
Find out More