Feb 2, 2024

फारसी शब्द है अमरूद, हिन्दी नाम जान सब चौंक जाएंगे

Kaushlendra Pathak

शब्दों का मायाजाल

भारत में हिन्दी, उर्दू, अरबी, फारसी शब्दों का मायाजाल है। रोजाना हमलोग कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिनका ऑरिजिन बहुत को मालूम होगा। इतना ही नहीं हम जिसे हिन्दी का शब्द हैं, वो कुछ और ही होता है।

Credit: social-media

देखें यूपी बजट Live

अमरूद शब्द

अमरूद शब्द का तो हम सब इस्तेमाल करते हैं।

Credit: social-media

आपको भी यही लगता है

ज्यादातर लोगों को लगता है अमरूद हिन्दी भाषा का शब्द है।

Credit: social-media

फारसी भाषा का है शब्द

लेकिन, आज जान लीजिए कि अमरूद हिन्दी नहीं बल्कि फारसी भाषा का शब्द है।

Credit: social-media

भारत में कैसे आया ये शब्द?

अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये अमरूद शब्द भारत कैसे आया?

Credit: social-media

पुर्तगाली लेकर आए थे

दरअसल, पुर्तगाली अमरूद को ब्राजील से लेकर भारत आए थे।

Credit: social-media

फारसी भाषा का चलन

उस समय देश में फारसी भाषा का चलन था इसलिए इसे अमरूद ही कहा जाने लगा।

Credit: social-media

हिन्दी बेल्ट में अलग-अलग नाम

लेकिन, हिन्दी बेल्ट में इसके अलग-अलग नाम हैं।

Credit: social-media

अमरूद के हिन्दी नाम

हिन्दी बेल्ट में अमरूद को सफरी, सफरी, लताम भी कहा जाता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: मौसा को उर्दू में क्या कहते हैं, नाम सुन भौचक्के रह जाएंगे