Feb 2, 2024
भारत में हिन्दी, उर्दू, अरबी, फारसी शब्दों का मायाजाल है। रोजाना हमलोग कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिनका ऑरिजिन बहुत को मालूम होगा। इतना ही नहीं हम जिसे हिन्दी का शब्द हैं, वो कुछ और ही होता है।
Credit: social-media
अमरूद शब्द का तो हम सब इस्तेमाल करते हैं।
Credit: social-media
ज्यादातर लोगों को लगता है अमरूद हिन्दी भाषा का शब्द है।
Credit: social-media
लेकिन, आज जान लीजिए कि अमरूद हिन्दी नहीं बल्कि फारसी भाषा का शब्द है।
Credit: social-media
अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये अमरूद शब्द भारत कैसे आया?
Credit: social-media
दरअसल, पुर्तगाली अमरूद को ब्राजील से लेकर भारत आए थे।
Credit: social-media
उस समय देश में फारसी भाषा का चलन था इसलिए इसे अमरूद ही कहा जाने लगा।
Credit: social-media
लेकिन, हिन्दी बेल्ट में इसके अलग-अलग नाम हैं।
Credit: social-media
हिन्दी बेल्ट में अमरूद को सफरी, सफरी, लताम भी कहा जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More