Mar 27, 2024

साली को उत्तराखंड में क्या कहते हैं, नाम सुन मौज आ जाएगी

Kaushlendra Pathak

क्षेत्रीय भाषाओं का जलवा

दुनिया में सबसे ज्यादा अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल होता है। वहीं, भारत में सबसे ज्यादा हिन्दी भाषा बोली जाती है। इसके अलावा यहां कई क्षेत्रीय भाषाएं भी बोली जाती हैं। सभी भाषाओं की अपनी-अपनी खासियत और विशेषताएं हैं।

Credit: social-media

RR Vs DC LIVE Score

नाम भी अलग-अलग

इतना ही नहीं क्षेत्रीय भाषाओं में सभी चीजों के नाम भी अलग-अलग होते हैं।

Credit: social-media

हंसाने वाले शब्द

कुछ शब्द तो ऐसे होते हैं, जिन्हें सुनकर लोगों की हंसी छूट जाती है।

Credit: social-media

चौंकाने वाले शब्द

जबकि, कुछ को सुनकर लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं।

Credit: social-media

कुछ पर यकीन करना मुश्किल

वहीं, शब्दों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है।

Credit: social-media

साली शब्द

हिन्दी में हम सब साली शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: social-media

साली को क्या कहते हैं ?

लेकिन, कभी सोचा है उत्तराखंड में साली को क्या कहते हैं।

Credit: social-media

ये हैं नाम

गढ़वाली में साली को स्यालि और कुमाऊंनी में सावी या साईं कहते हैं।

Credit: social-media

ये भी नाम

वहीं, बड़ी साली को गढ़वाली में जेठ्सासु और कुमाऊंनी में जियेठी सावि कहते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: दहेज में मिला था ऐसा जादुई नासपाती, नुकसान पहुंचते ही हो जाता कांड