Mar 27, 2024
दुनिया में सबसे ज्यादा अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल होता है। वहीं, भारत में सबसे ज्यादा हिन्दी भाषा बोली जाती है। इसके अलावा यहां कई क्षेत्रीय भाषाएं भी बोली जाती हैं। सभी भाषाओं की अपनी-अपनी खासियत और विशेषताएं हैं।
Credit: social-media
इतना ही नहीं क्षेत्रीय भाषाओं में सभी चीजों के नाम भी अलग-अलग होते हैं।
Credit: social-media
कुछ शब्द तो ऐसे होते हैं, जिन्हें सुनकर लोगों की हंसी छूट जाती है।
Credit: social-media
जबकि, कुछ को सुनकर लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं।
Credit: social-media
वहीं, शब्दों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है।
Credit: social-media
हिन्दी में हम सब साली शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, कभी सोचा है उत्तराखंड में साली को क्या कहते हैं।
Credit: social-media
गढ़वाली में साली को स्यालि और कुमाऊंनी में सावी या साईं कहते हैं।
Credit: social-media
वहीं, बड़ी साली को गढ़वाली में जेठ्सासु और कुमाऊंनी में जियेठी सावि कहते हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More