विराट या अनुष्का.. किसके पास है ज्यादा दौलत? यकीन नहीं कर पाएंगे

Dec 11, 2022

By: Aditya Sahu

शादी की 5वीं सालगिरह

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज से 5 साल पहले फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी। दोनों आज अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मना रहे हैं।

Credit: Instagram/anushkasharma

दोनों ने दी एनिवर्सरी की बधाई

अपनी शादी की सालगिरह पर दोनों ने एक-दूसरे को बधाई दी है। इसके अलावा उनके फैंस भी उन्हें शादी की एनिवर्सरी पर बधाई दे रहे हैं।

Credit: Instagram/anushkasharma

देश की सबसे हॉट जोड़ी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा देश की सबसे हॉट जोड़ी में से एक है। दोनों की शादी के बाद उनके फैंस काफी खुश हुए थे।

Credit: Instagram/anushkasharma

शैंपू ऐड से शुरू हुई लव स्टोरी

साल 2013 में एक शैंपू के ऐड से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों के डेटिंग का सिलिसिला शुरू हुआ था।

Credit: Instagram/anushkasharma

कौन है ज्यादा अमीर?

दोनों की लव स्टोरी तो बेहद खास है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों में से ज्यादा अमीर कौन है?

Credit: Instagram/anushkasharma

विराट के पास कितनी दौलत?

CA Knowledge नामक वेबसाइट के अनुसार, विराट कोहली की टोटल नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये है। उन्हें बीसीसीआई से से सालान कान्ट्रैक्ट के तौर पर 7 करोड़ रुपये मिलते हैं।

Credit: Instagram/anushkasharma

बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन

क्रिकेट मैच के अलावा कोहली बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन से मोटी कमाई करते हैं। इसके अलावा वह खुद का भी बिजनेस चलाते हैं।

Credit: Instagram/anushkasharma

अनुष्का के पास कितनी दौलत?

CA Knowledge वेबसाइट के अनुसार, अनुष्का शर्मा की इस वक्त नेटवर्थ तकरीबन 255 करोड़ रुपये है। अनुष्का शर्मा सालाना 12 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाती हैं।

Credit: Instagram/anushkasharma

प्रोड्यूस करती हैं फिल्में

अनुष्का शर्मा एक्टिंग के अलावा फिल्में प्रोड्यूस भी करती हैं। वह कई ब्रांड्स के विज्ञापन से भी मोटे पैसे कमाती हैं। हालांकि, दौलत के मामले में वह विराट से काफी पीछे हैं।

Credit: Instagram/anushkasharma

Thanks For Reading!

Next: FIFA World Cup: क्रोएशिया जीता तो अपने सारे कपड़े उतारकर ऐसा काम करेगी ये हसीना

Find out More