FIFA World Cup: क्रोएशिया जीता तो अपने सारे कपड़े उतारकर ऐसा काम करेगी ये हसीना

Aditya Sahu

Dec 11, 2022

क्वार्टरफाइनल में जीता क्रोएशिया

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्रोएशिया की टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को 4-2 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।

Credit: Instagram/Ivana-Knoll

ब्राजील को हराकर किया उलटफेर

क्रोएशिया ने क्वार्टरफाइनल में 5 बार की चैम्पियन टीम ब्राजील को 4-2 से हराकर सबको हैरान कर दिया।

Credit: Instagram/Ivana-Knoll

सेमीफाइनल में क्रोएशिया

क्रोएशिया की टीम इसके साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है। जहां उसका मुकाबला 14 दिसंबर को अर्जेंटीना से होगा।

Credit: Instagram/Ivana-Knoll

खिताब से दो कदम दूर क्रोएशिया

अब क्रोएशिया की टीम खिताब से सिर्फ दो कदम दूरी पर है। अगर वह सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हरा देती है तो वह फाइनल जीतकर इतिहास रच सकती है।

Credit: Instagram/Ivana-Knoll

सुर्खियों में पूर्व मिस क्रोएशिया

क्रोएशिया के सेमीफाइनल में पहुंचते ही पूर्व मिस क्रोएशिया और मॉडल इवाना नोल (Ivana Knoll ) फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।

Credit: Instagram/Ivana-Knoll

फैंस से किया कपड़े उतारने का वादा

इवाना नोल ( Ivana Knoll ) ने अपने फैंस से वादा किया है कि यदि उनकी टीम फीफा वर्ल्डकप चैंपियन बनती है तो वह कपड़े उतारकर नेकेड हो जाएंगी।

Credit: Instagram/Ivana-Knoll

कतर में मचा बवाल

इवाना नोल का यह बयान आते ही कतर में बवाल मच गया है। बता दें कि वह मैच दर मैच भड़काऊ कपड़ने पहनकर मैच देखने स्टेडियम पहुंच रही हैं। जबकि कतर में भड़काऊ कपड़े पहनने की मनाही है।

Credit: Instagram/Ivana-Knoll

बीच पर हॉट कपड़ों में आती हैं नजर

इवाना नोल कई बार कतर के बीच पर भी हॉट कपड़े पहने नजर आती हैं। जबकि कतर सांस्कृतिक रूप से पुरुषों और महिलाओं को अपने शरीर को ढंकने के लिए प्रेरित करने वाला देश है।

Credit: Instagram/Ivana-Knoll

अब कर दी कपड़े उतारने की बात

दरअसल, एक पत्रकार ने नॉल से पूछ लिया कि यदि उनकी टीम वर्ल्ड कप जीतती है तो वह कैसे जश्न मनाएंगी। इस पर उनका जवाब था, ‘अपने फैंस के लिए वह नेकेड हो जाएंगी।’

Credit: Instagram/Ivana-Knoll

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रील्स बनाने वाले इस शख्स की हैं दो बीवियां, दोनों हैं बला की खूबसूरत

ऐसी और स्टोरीज देखें