दुनिया की दो ऐसी Key, जिससे नहीं खुल सकता एक भी ताला
Kishan Gupta
Jun 5, 2024
दुनिया में कोई भी ताला खोलना हो तो उसके लिए चाबी (Key) होती है।
Credit: iStock
Badobadi Fever Girl
किसी ताले या दरवाजे को खोलने के लिए एकमात्र रास्ता ही है।
Credit: iStock
लेकिन दुनिया में दो ऐसे भी चाबी (Key) हैं, जिनसे कोई भी ताला नहीं खोला जा सकता।
Credit: iStock
सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है।
Credit: iStock
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी चाबी (Key) है, जिसके कोई ताला न खुलता हो।
Credit: iStock
आपने बंदर और गधा का नाम सुना है।
Credit: iStock
इंग्लिश में बंदर को Monkey और गधे को Donkey कहा जाता है।
Credit: iStock
इनके नाम के अंत में आप देखेंगे तो आपको Key नजर आएगा।
Credit: iStock
Monkey और Donkey ही दो ऐसे Key हैं, जिनसे कोई भी दरवाजा नहीं खोला जा सकता।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: दिग्गजों ने भी आज हार मान ली, नंबर की भीड़ में 5 नहीं खोज पाया कोई, आपमें है दम?
ऐसी और स्टोरीज देखें