Tina Dabi की बहन ने दिल बनाकर लड़के के साथ डाली ऐसी फोटो, पति को करना पड़ा कमेंट

Aditya Sahu

Oct 7, 2023

टीना डाबी की बहन रिया डाबी

IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं।

Credit: Instagram

IND VS AUS LIVE SCORE

बहन की तरह हैं IAS

टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी अपनी बहन की तरह IAS अधिकारी हैं।

Credit: Instagram

शहरों के मौसम का हाल जानें

किसी लड़के के साथ डाली फोटो

रिया डाबी ने 4 दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी लड़के के साथ फोटोज डाली हैं।

Credit: Instagram

फोटो के साथ बनाया दिल

फोटो के साथ रिया डाबी ने दिल भी बनाया और कुछ कैप्शन भी लिखा।

Credit: Instagram

पति के साथ डाली थी फोटो

बता दें कि रिया डाबी ने किसी और के साथ नहीं बल्कि अपने पति के साथ फोटोज शेयर की हैं।

Credit: Instagram

जन्मदिन पर लिखा दिल छूने वाला कैप्शन

दरअसल, उनके पति IPS मनीष कुमार का जन्मदिन था। रिया डाबी ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी जिंदगी के सबसे खास शख्स को जन्मदिन की बधाई'

Credit: Instagram

पति ने किया कमेंट

रिया डाबी की तस्वीरों पर उनके पति मनीष कुमार ने कमेंट भी किया।

Credit: Instagram

पति ने कमेंट में क्या लिखा

पति ने कमेंट में लिखा- थैंक्यू माई लव

Credit: Instagram

दोनों ने गुपचुप की थी शादी

बता दें कि IAS रिया डाबी ने IPS मनीष कुमार के साथ अप्रैल महीने में गुपचुप शादी रचा ली थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इससे आसान क्या होगा, 4 सेकंड में O ढूंढकर बन जाइए तीस मार खां

ऐसी और स्टोरीज देखें