पीले रुमाल से ले लेता था जान, 931 लोगों को मारने वाला खूंखार भारतीय सीरियल किलर

Nov 22, 2022

By: Aditya Sahu

सीरियल किलर्स का खौफ

सीरियल किलर्स लोगों को बड़ी बेहरमी से मौत के घाट उतार देते हैं। दुनिया ऐसे कई सीरियल किलर्स से खौफ खाती है।

Credit: Social-Media

हथियारों से करते हैं कत्ल

सीरियल किलर्स बेहरमी से चाकू, कुल्हाडी जैसे खतरनाक हथियारों से लोगों का कत्ल कर देते हैं।

Credit: Social-Media

पीले रुमाल से की हत्याएं

आज हम आपको भारतीय इतिहास के सबसे खूंखार सीरियल किलर के बारे में बताएंगे, जिसने सिर्फ पीले रुमाल से 931 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

Credit: Social-Media

ठग बहराम

भारतीय इतिहास के सबसे खूंखार सीरियल किलर का नाम ठग बहराम था। ठग बहराम ने पीले रुमाल से 931 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

Credit: Social-Media

अंग्रेजी हुकूमत भी खाती थी खौफ

ठग बहराम का जन्म 1765 में हुआ था। ठग बहराम का आतंक इतना ज्यादा था कि अंग्रेजी हुकुमत भी उससे घबराती थी।

Credit: Social-Media

धारदार सिक्के से घोंटता था गला

ठग बहराम के पास पीले कपड़े का टुकड़ा होता था। इसमें वह एक धारदार सिक्का रखता था। इसी से लोगों का गला घोटंकर मार देता था।

Credit: Social-Media

रास्ते में लगा देता था लाशों का ढेर

कहा जाता है कि ठग बहराम अपने गिरोह के साथ जिस रास्ते से गुजरता था, उस रास्ते पर लाशों के ढेर लग जाते थे।

Credit: Social-Media

अंग्रेज अफसर ने दिलवाई फांसी

अंग्रेज अफसर कैप्टन स्लीमैन ने ठग बहराम को गिरफ्तार करवाया था। इसके बाद उसे साल 1840 में फांसी दे दी गई।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शानदार ऑफर! इस खूबसूरत शहर में फ्री में मिल रहा घर, अलग से 25 लाख दे रही सरकार

ऐसी और स्टोरीज देखें