Nov 22, 2022
By: Aditya Sahuआजकल एक तरफ लोगों का घर खरीदना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा शहर है, जहां पर लोगों को फ्री में घर मिल रहा है।
Credit: Social-Media
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सिर्फ घर ही फ्री में नहीं मिल रहा है, बल्कि यहां आकर बसने के लिए सरकार 25 लाख रुपये अलग से दे रही है।
Credit: Social-Media
क्या हुआ? चौंक गए न आप! लेकिन यह बात पूरी तरह सच है।
Credit: Social-Media
दक्षिण पूर्व इटली के एक खूबसूरत कस्बे प्रेसिस (Presicce) में लोगों को फ्री में घर और रहने के लिए 25 लाख रुपये अलग से मिल रहे हैं।
Credit: Social-Media
यह कस्बा इटली के सेंटा मारिया डी ल्यूका (Santa Maria di Leuca) शहर के करीब है। यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत कस्बा है।
Credit: Social-Media
इस खूबसूरत जगह में सिर्फ इटली ही नहीं बल्कि किसी भी देश का नागरिक आकर हमेशा के लिए रह सकता है। यहां की नगर परिषद उसके बसने के लिए 25 लाख रुपये दे रही है।
Credit: Social-Media
दरअसल, ये प्राचीन नगर अपनी खूबसूरती और विरासत के लिए मशहूर रहा है, लेकिन कुछ दशकों से यहां पर लोगों की तादाद कम होती जा रही है। यहां घर खाली पड़े हैं।
Credit: Social-Media
प्रेसिस में बसने के कुछ नियम भी हैं। 25 लाख रुपये की राशि इसी शर्त पर दी जाएगी कि यहां बसने वाले को हमेशा रहने का एग्रीमेंट करना होगा।
Credit: Social-Media
यहां आकर बसने का मन बनाने वालों के लिए दूसरी शर्त यह है कि उन्हें साल 1991 के पहले के बने घर लेगे होंगे, जो खाली पड़े हैं।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!