Feb 26, 2024
आज भले ही बच्चे महंगी चॉकलेट की डिमांड करते हैं, लेकिन 40 साल पहले भारत के बच्चे इस टॉफी के लिए ललचाए रहते थे।
Credit: Twitter
40 साल पहले बच्चे नाश्ते में चाय में रोटी डुबाकर खाते थे और खुश रहते थे।
Credit: Twitter
40 साल पहले बच्चे अपने दादा जी की गोद में खेलने के लिए उतावले रहते थे।
Credit: Twitter
तब छोटे बच्चों को लकड़ी से बनी ये गाड़ी चलने के लिए दी जाती थी।
Credit: Twitter
भले ही आज के बच्चे बड़े-बड़े सिनेमाहॉल में फिल्में देखने जाते हैं, लेकिन तब बच्चे टीवी पर पिच्चर देखने के लिए तड़पते थे।
Credit: Twitter
तब बच्चे पॉलीथीन और कपड़े से गेंद बनाकर खेलते थे।
Credit: Twitter
40 साल पहले पूरा परिवार एक साथ बैठकर रामायण और महाभारत जैसा भक्ति सीरियल देखते थे।
Credit: Twitter
पहले जब गांव में किसी की बारात आती थी तो ऐसे ही बारातियों के लिए खाट इकट्ठा की जाती थी।
Credit: Twitter
पहले गांव के लिए कोटे से मिट्टी का तेल लाने के लिए ऐसे ही लाइन लगाते थे।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स