​मटन से भी महंगी है ये अनोखी सब्‍जी, खाते ही लोहे जैसी बन जाएगी बॉडी​

Shaswat Gupta

Oct 3, 2023

​भारत में खाना​

​मसालों का देश भारत कला, संस्‍कृति और खान-पान में नहीं बल्कि सब्जियों के भी प्रसिद्ध है।​

Credit: Istock

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

​हर प्रांत की सब्जियां​

भारत में कई ऐसी सब्जियां पाई जाती हैं, जिन्‍हें खाकर लोग उंगलियां चाटते रह जाते हैं। हालांकि हर प्रांत में अलग-अलग किस्‍म की सब्जियां उगाई और बेची जाती हैं।

Credit: Istock

आपके शहर का मौसम अपडेट

​सीजनल सब्‍जी की चर्चा​

इसी बीच एक ऐसी सीजनल सब्‍जी का नाम सामने आया है जिसका स्‍वाद तो लाजवाब है ही, लेकिन उसके रेट सुनकर आप दंग रह जाएंगे। इसी सब्‍जी के दम पर क्षेत्रीय ग्रामीण इसे बेचकर मालामाल हो रहे हैं।

Credit: Istock

Babar Azam Favourite Dish

​बारिश में उगती है​

ये सीजनल सब्‍जी केवल बारिश के मौसम में ही उगती है। बारिश में जमीन को तोड़कर घने जंगलों के पुराने मिट्टी के टीलों के नीचे से या फिर तालाब इत्‍यादि के पास से इस सब्‍जी को निकाला जाता है।

Credit: Istock

Heart disease home remedy dharti ke phool benefits

​मटन से भी महंगी​

इस एक किलो सब्‍जी का भाव मटन से डेढ़ गुना ज्‍यादा है। यही वजह है कि, अधिकांश ग्राहक 100 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक ही इन्हें खरीदते हैं।

Credit: Istock

​ऐसे होती है उगाई​

लौहपुरुष बनाने वाली यह सब्‍जी जमीन से हल्के से ऊपर सफेद रंग की दिखती है। इसके बाद जमीन से खोदकर इन्‍हें निकाला जाता है। हालांकि इसकी खुदाई बड़ी सावधानी होती है ताकि, असावधानी में ये टूटे नहीं।

Credit: Istock

​मालामाल ग्रामीण​

बारिश के दिनों में जैसे ही ये सब्‍जी दिखती है वैसे ही लोग इसकी खुदाई करना शुरू कर देते हैं। सब्‍जी उगाकर निकालने के बाद वे लोग इसे बेचते हैं और मालामाल होते हैं।

Credit: Istock

​हजारों की कमाई​

इस सब्‍जी की बिक्री में हजारों रुपये तक ही कमाई होती है। हालांकि इस सब्‍जी के शौकीन लोग इसके महंगा होने के बाद भी खाते हैं।

Credit: Istock

​ये है नाम​

इस सब्‍जी का नाम है धरती के फूल। हालांकि वैज्ञानिक भाषा में इसे टरमिटोमायसीज कहते हैं। इनका भाव एक हजार रुपये किले होने से 10-15 दिन में किसानों की हजारों की कमाई कर ले जाते हैं।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: उदास चेहरे के पीछे छिपी है खूबसूरत मुस्कान, ढूंढ लिए तो कहलाएंगे सिकंदर

ऐसी और स्टोरीज देखें