ताजमहल नहीं बल्कि ये स्मारक है भारत की असली प्रेम की निशानी
किशन गुप्ता
Jul 23, 2023
अक्सर भारत में प्रेम की निशानी के रूप में ताजमहल को ही देखा जाता है।
Credit: Social-Media
Watch Optical Illusion Puzzle
लेकिन अगर कहा जाए कि असल भारत की असली प्रेम की निशानी कुछ और है तब आप क्या कहेंगे?
Credit: Social-Media
आप सभी ने दोराबजी टाटा का नाम तो सुना ही होगा।
Credit: Social-Media
उनकी धर्मपत्नी मेहरबाई टाटा थी, जिनका प्रेम आज भी याद किया जाता है।
Credit: Social-Media
1924 में टाटा ग्रुप की हालत खराब चल रही थी, तब मेहरबाई ने अपना कीमती जुबली डायमंड दिया था।
Credit: Social-Media
इसी हीरे को गिरवी रख सभी कर्मचारियों को पैसा दिया और फिर कुछ साल बाद इसे छुड़वा लिया।
Credit: Social-Media
लेकिन फिर मेहरबाई इसे पहन न सकी। उनकी कैंसर के चलते मौत हो गई।
Credit: Social-Media
इसके बाद दोराबजी टाटा ने उसी हीरे को बेचकर टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (कैंसर) की शुरुआत की थी।
Credit: Social-Media
प्रेम की यह निशानी लोगों के लिए जीवनदायिनी बनी, जो 1941 में बनकर तैयार हुई थी।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: माचिस को हिंदी में क्या कहते हैं? IAS-साइंटिस्ट भी नहीं बता पाएंगे
ऐसी और स्टोरीज देखें