Jul 24, 2023
जब कभी हम मुंबई जाते हैं या वहां का कोई नजारा देखते हैं, तो समुद्र किनारे रखे पत्थरों को जरूर दिखाया जाता है। ये पत्थर काफी सालों से वहां पड़े हुए हैं। लेकिन, आपने कभी सोचा है कि ये पत्थर कहां से आए हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
Credit: social-media
इस सवाल को सुनकर आपका दिमाग जरूर चकरा गया होगा, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होगी।
Credit: social-media
अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
दरअसल, समुद्र के किनारे जो पत्थर आपको दिखते हैं उन्हें टेट्रापॉड कहते हैं।
Credit: social-media
इन पत्थरों को समुद्र किनारे यूं ही नहीं रखा जाता है, इसके पीछे बड़ा कारण है।
Credit: social-media
अगर ये पत्थर समुद्र किनारे नहीं होंगे तो समुद्र की लहरों से काफी नुकसान हो सकता है।
Credit: social-media
इतना ही नहीं इन पत्थरों को एक-दूसरे से इंटरलॉक करके रखा जाता है।
Credit: social-media
इन पत्थरों को फ्रांस से 1950 में लाया गया था।
Credit: social-media
इन पत्थरों का वजन दो टन से लेकर 10 टन तक का होता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More