​ऋषि सुनक के डाइट प्‍लान ने मचाया तहलका, वीकेंड पर करते हैं 36 घंटे व्रत​

Shaswat Gupta

Jan 31, 2024

​वीकेंड और टेस्‍टी फूड​

स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिए बिना वीकेंड बिताने का विचार कुछ लोगों को परेशान कर देता है।

Credit: Social-Media

​ऋषि सुनक की फिटनेस​

ऋषि सुनक की फिटनेस और तंदुरुस्‍ती देख हर कोई उनके जैसा बनने की कोशिश करता होगा। लेकिन फिट दिखने के लिए सुनक जो करते हैं वो शायद हर किसी के बस की बात नहीं।

Credit: Social-Media

​यूके से भारत तक चर्चे​

ऋषि सुनक ने अपनी फिटनेस का जो राज़ बताया है उसके चर्चे यूके में ही नहीं बल्कि भारत में भी खूब हैं।

Credit: Social-Media

​ऋषि सुनक का व्रत​

यूके के पीएम ऋषि सुनक की लाइफस्‍टाइल काफी अलग है। वह एक कठोर दिनचर्या का पालन करते हैं जिसमें 36 घंटे का उपवास शामिल है।

Credit: Social-Media

​इंटरव्‍यू में आए ऋषि सुनक​

मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषि सुनकर कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक शो में आए थे। जहां पर मेजबानों ने उनकी फिटनेस के बारे में पूछ लिया।

Credit: Social-Media

​स्‍वीट डिश है सुनक की कमजोरी​

ऋषि सुनक ने बताया कि, 'मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि हमारी जीवनशैली स्वस्थ हो, मैं जो करता हूं उसका हिस्सा है, लेकिन मुझे मीठी चीजें खाने की भी कमजोरी है, जिसे मैं सप्ताह के बाकी दिनों में खाता हूं।'

Credit: Social-Media

​ऐसे करते हफ्ते की शुरुआत​

सुनक ने खुद कहा कि, 'मैं एक व्यस्त वीकेंड के बाद सोमवार की शुरुआत उपवास और अच्‍छे इरादों के के साथ करता हूं।'

Credit: Social-Media

​व्‍यायाम में आई कमी​

सुनक मानते हैं कि वे अब नौकरी के कारण उतना व्यायाम नहीं कर पाते जितना पहले करते थे। वे खुद को स्‍वीट डिश के शौकीन मानते हैं।

Credit: Social-Media

​इंटरनेट पर वायरल हुआ इंटरव्‍यू​

ऋषि सुनक के इस वायरल इंटरव्‍यू ने सोशल मीडिया पर उस वक्‍त और तहलका मचा दिया जब सुनक ने कहा कि, वह रविवार शाम 5 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक 36 घंटों तक कुछ भी नहीं खाते हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यहां एक पराठा खाओ लखपति बन जाओ, ऑफर देख चौंक जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें