Jan 31, 2024
ये तो हम सब जाते हैं इस दुनिया में खाने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है। कई लोग तो खाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। वहीं, बदलते समय के साथ-साथ कस्टमर को आकर्षित करने के लिए दुकानदार भी एक से एक मजेदार ऑफर निकाल रहे हैं।
Credit: social-media
इन दिनों एक पराठा काफी चर्चा में है। क्योंकि, इस पराठे को जो भी खा लेगा वो लखपति बन जाएगा।
Credit: social-media
सुनकर भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।
Credit: social-media
यह अनोखा पराठा मिल रहा है जयपुर के पराठा जंक्शन में, सोशल मीडिया पर इन दिनों यह पराठा छाया हुआ है।
Credit: social-media
पराठे को लेकर जो ऑफर निकाला गया है, उसमें कहा गया है कि एक पराठा जो भी खा लेगा उसे एक लाख रुपए मिलेंगे।
Credit: social-media
यह अनोखा पराठा 32 इंच का है।
Credit: social-media
चैलेंज के अनुसार, अगर एक घंटे में कोई भी इस पराठे को खा लेता है तो उसे एक लाख रुपए का इनाम मिलेगा।
Credit: social-media
इतना ही नहीं 32 इंच का यह पराठा चार अलग-अलग साइज में मिलता है।
Credit: social-media
दावा ये भी किया जा रहा है कि यहां दुनिया का सबसे बड़ा पराठा बनाया जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More