रेप के मामले में नंबर एक पर बोत्सवाना, भारत का स्थान चौंकाने वाला
Ikramuddin
Nov 15, 2023
सबसे ज्यादा किन देशों में बलात्कार की घटनाएं सामने आती हैं। इसपर डेटा जारी किया है।
Credit: Social-Media
World of Statistics के मुताबिक ज्यादा रेप की घटनाएं अफ्रीकी देश बोत्सवाना में होती हैं।
Credit: Social-Media
यहां एक औसतन एक लाख की आबादी में 92.93 महिलाएं घृणित अपराध का शिकार होती हैं।
Credit: Social-Media
बड़ी गलती कर गया पिता
दूसरे नंबर पर लेसोथो है, जहां 82.68 महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले दर्ज किए गए।
Credit: Social-Media
तीसरे नंबर 72.10 मामलों के साथ साउथ अफ्रीका है।
Credit: Social-Media
चौथे नंबर पर बरमुडा है, जहां एक लाख महिलाओं पर 67.29 रेप के मामले दर्ज किए गए।
Credit: Social-Media
इसी तरह स्वीडन (63.54), सूरीनाम (45.21), कोस्टा रिका (36.70) शामिल हैं।
Credit: Social-Media
भारत 93वें नंबर पर है, जहां एक लाख महिलाओं पर 1.81 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए।
Credit: Social-Media
यहां बता दें कि कुछ देशों में बलात्कार की परिभाषा अलग है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारतीय अमीरों के घरों के नाम हैं अनोखे, सुनकर सोच में पड़ जाएंगे
ऐसी और स्टोरीज देखें