Nov 15, 2023
दुनिया में दौलतमंद की कमी नहीं है। इतना ही नहीं उनके रहन-सहन, खान-पान, घर और लैविश लाइफ की भी काफी चर्चा होती है। भारत में भी अमीरों की कमी नहीं है। आज हम आपको भारतीय अमीरों के घरों के नाम बताएंगे, जो बेहद ही अनोखे हैं।
Credit: social-media
जब कभी भारतीय अमीरों की बात होती है तो अंबानी, अडानी, टाटा-बिड़ला का नाम सबसे पहले लिया जाता है।
Credit: social-media
लेकिन, आज हम दौलत की नहीं बल्कि उनके घरों के नाम बताएंगे, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।
Credit: social-media
सबसे पहले बात करते हैं रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की।
Credit: social-media
मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया है।
Credit: social-media
वहीं, उनके छोटे भाई अनिल अंबानी के घर का नाम एबोड है।
Credit: social-media
वहीं, कुमार मंगलम बिड़ला के घर का नाम जटिया हाउस है।
Credit: social-media
एस्सार ग्रुप के मालिक रुइया बंधुओं के घर का नाम रुइया हाउस है।
Credit: social-media
विजय माल्या के घर का नाम व्हाइट हाउस इन द स्काई है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More