May 17, 2023

चमत्कारी है ये घड़ा, लाखों लीटर पानी डालने के बाद भी आज तक नहीं भरा

Kaushlendra Pathak

चमत्कारी घड़ा

ये दुनिया रहस्यों से भरी हुई है। यहां आपको ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिल जाएंगी, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। कईयों की गुत्थी तो बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा सके। आज हम आपको एक ऐसे ही घड़े के बारे में बतान जा रहे हैं, जो आज तक भरा नहीं।

Credit: Social-Media

बेहद अनोखा है ये घड़ा

ये कोई आम घड़ा नहीं बल्कि काफी चमत्कारी घड़ा है, जिसकी गुत्थी कोई नहीं सुलझा सका।

Credit: Social-Media

भटुड गांव में मौजूद है ये घड़ा

बताया जा रहा है कि यह चमत्कारी घड़ा राजस्थान के पाली में भटुड गांव में स्थित है।

Credit: Social-Media

कभी भरता नहीं है ये घड़ा

हैरानी की बात ये है कि लाखों लीटर पानी डालने के बाद भी यह घड़ा कभी भरता नहीं है।

Credit: Social-Media

दिलचस्प है कहानी

मान्यताओं के अनुसार, तकरीबन 800 साल पहले गांव में बाबरा नामक एक राक्षस रहता था। जो शादी में हर दूल्हे को मार देता था।

Credit: Social-Media

राक्षस को मारने का आग्रह

इस समस्या से निजात पाने के लिए पुजारियों ने माता शीतला की पूजा करके उस राक्षस को मारने का आग्रह किया।

Credit: Social-Media

राक्षस ने पानी पिलाने का किया आग्रह

भक्ति से माात प्रसन्न हुईं और राक्षस को घुटने के नीचे दबोच लिया। पाताल लोक भेजने से पहले राक्षस ने प्यास होने के बात कही और पानी पिलाने का आग्रह किया।

Credit: Social-Media

दो बार खुलता है मंदिर

उस वक्त से घड़े में जल डालने की परंपरा शुरू हो गई। अब साल में दो बार इस मंदिर को खोला जाता है।

Credit: Social-Media

सच्चाई का पता आज तक नहीं चल सका।

महिलाएं पूजा-अर्चना के बाद घड़े में पानी डालती हैं, लेकिन आज तक घड़ा नहीं भर पाया है। पानी कहां जाता है इसका पता आज तक नहीं चल सका।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: आम, अंगूर, सेब नहीं ये है दुनिया का सबसे मीठा फल, शरीर के लिए है रामबाण