May 17, 2023
ये दुनिया रहस्यों से भरी हुई है। यहां आपको ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिल जाएंगी, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। कईयों की गुत्थी तो बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा सके। आज हम आपको एक ऐसे ही घड़े के बारे में बतान जा रहे हैं, जो आज तक भरा नहीं।
Credit: Social-Media
ये कोई आम घड़ा नहीं बल्कि काफी चमत्कारी घड़ा है, जिसकी गुत्थी कोई नहीं सुलझा सका।
Credit: Social-Media
बताया जा रहा है कि यह चमत्कारी घड़ा राजस्थान के पाली में भटुड गांव में स्थित है।
Credit: Social-Media
हैरानी की बात ये है कि लाखों लीटर पानी डालने के बाद भी यह घड़ा कभी भरता नहीं है।
Credit: Social-Media
मान्यताओं के अनुसार, तकरीबन 800 साल पहले गांव में बाबरा नामक एक राक्षस रहता था। जो शादी में हर दूल्हे को मार देता था।
Credit: Social-Media
इस समस्या से निजात पाने के लिए पुजारियों ने माता शीतला की पूजा करके उस राक्षस को मारने का आग्रह किया।
Credit: Social-Media
भक्ति से माात प्रसन्न हुईं और राक्षस को घुटने के नीचे दबोच लिया। पाताल लोक भेजने से पहले राक्षस ने प्यास होने के बात कही और पानी पिलाने का आग्रह किया।
Credit: Social-Media
उस वक्त से घड़े में जल डालने की परंपरा शुरू हो गई। अब साल में दो बार इस मंदिर को खोला जाता है।
Credit: Social-Media
महिलाएं पूजा-अर्चना के बाद घड़े में पानी डालती हैं, लेकिन आज तक घड़ा नहीं भर पाया है। पानी कहां जाता है इसका पता आज तक नहीं चल सका।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More