Oct 13, 2022

पाकिस्तान की यह खूबसूरत हसीना बनी पहली फीमेल DJ, मिलने लगी रेप की धमकी

Aditya Sahu

रेप और जान से मारने की धमकी

पाकिस्तान की एकलौती फीमेल DJ आर्टिस्ट नेहा खान को अब पाकिस्तान में होने की कीमत चुकानी पड़ रही है। उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

Credit: Instagram

करियर पर कट्टरपंथ का साया

DJ नेहा खान के ऊपर पाकिस्तान में कट्टरपंथ का साया पड़ रहा है। इससे उनके करियर को कई बार ग्रहण भी लग चुका है। उनके प्रोफेशन की वजह से ही उन्हें बार-बार निशाने पर लिया जा रहा है।

Credit: Instagram

म्यूजिकल फेस्ट पर बाद आईं निशाने पर

DJ नेहा खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक म्यूजिकल फेस्ट के बाद लोगों ने टारगेट किया, क्योंकि वह वहां पर अकेली फीमेल आर्टिस्ट थीं।

Credit: Instagram

फोन पर रेप की धमकी

नेहा खान ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फोन पर रेप और जान से मारने की धमकी दी जा रही है और भविष्य में ऐसा करने से दूर रहने की नसीहत दी गई है।

Credit: Instagram

प्रताड़ना के बारे में बताया

अपने इंटरव्यू में नेहा खान ने DJ बनने के सफर से लेकर प्रताड़ना के बारे में खुलकर बताया है।

Credit: Instagram

E म्यूजिक के लिए दुनियाभर में पॉपुलर

पाकिस्तान की DJ नेहा खान न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि दुनियाभर में अपने E म्यूजिक के लिए पॉपुलर हैं।

Credit: Instagram

कनाडा में लगा म्यूजिक का चस्का

नेहा खान ने बताया कि उन्हें कनाडा में म्यूजिक का चस्का लगा था। इसके बाद जब वह अपनी पढ़ाई पूरी करके पाकिस्तान लौंटी तो तेज आवाज में म्यूजिक बजाने लगीं। इस कारण उन्हें लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ा।

Credit: Instagram

हुन्जा फेस्ट के बाद मुहाल हो गया जीना

नेहा खान ने अपना सबसे खराब अनुभव शेयर करते हुए कहा कि जब 2021 में उन्होंने हुन्जा फेस्ट में प्ले किया था तब से पाकिस्तान के कई लोगों ने उनका जीना मुहाल कर दिया।

Credit: Instagram

एयरपोर्ट पर ही गर्दन उड़ाने की धमकी

नेहा बताती हैं कि उन्हें कॉल्स और मैसेज के जरिए धमकियां मिलींं। ऐसे में वह पाकिस्तान नहीं लौट सकतीं थीं। लोग एयरपोर्ट पर ही उनकी गर्दन उड़ाने की धमकी दे चुके थे।

Credit: Instagram

इस बात का मलाल

नेहा को सिर्फ एक ही चीज का मलाल है कि उनके अपने ही देश के लोग उनसे सिर्फ इस बात से नफरत करते हैं, क्योंकि वह देश की अकेली फीमेल आर्टिस्ट हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: इन सांपों से हमेशा बनाकर रखें दूरी, डसते ही जम जाएगा आपके शरीर का खून