Oct 13, 2022

इन सांपों से हमेशा बनाकर रखें दूरी, डसते ही जम जाएगा आपके शरीर का खून

Aditya Sahu

किंग कोबरा (King Kobra)

Credit: Social-Media

शिकार पर करता है जहर की बौछार

किंग कोबरा अपने शिकार को डसता नहीं, बल्कि अपने मुंह से शिकार पर जहर की बौछार करता है। इसका जहर शिकार की सांस और उसके दिल पर असर करता है।

Credit: Social-Media

ईस्टर्न टाइगर स्नेक (Eastern Tiger Snake)

Credit: Social-Media

जहर में ब्लड क्लॉटिंग एजेंट

इस सांप के जहर में ब्लड क्लॉटिंग एजेंट और नर्व पैरालाइजर होता है। यह सांप हमला करने से पहले अपने सिर और गर्दन को चिपटा कर लेता है। इसके बाद अटैक करता है।

Credit: Social-Media

इनलैंड ताइपन (Inland Taipan)

Credit: Social-Media

एक बाइट से 100 इंसानों की मौत

इनलैंड ताइपन महज एक बाइट से एकसाथ 100 इंसानों का खेल खत्म कर सकता है। इनलैंड ताइपन कोबरा के मुकाबले 50 गुना ज्यादा खतरनाक है।

Credit: Social-Media

ब्लैक माम्बा (Black Mamba)

Credit: Social-Media

20 KM/Hour की स्पीड

धरती पर सबसे तेज चलने वाले सांप में ब्लैक मांबा का नाम आता है। यह 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। अपने शिकार को ब्लैक मांबा 10-12 बार काटता है और 400 मिलीग्राम से ज्यादा जहर उसके शरीर में छोड़ देता है।

Credit: Social-Media

सॉ-स्केल्ड वाइपर (Saw-Scaled Viper)

Credit: Social-Media

1 बाइट से 14 लोगों की मौत

सॉ-स्केल्ड वाइपर इतना खतरनाक सांप है, जिसकी एक बाइट में 70 मिलीग्राम जहर होता है। यह जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे कि एक आम इंसान को मारने के लिए सिर्फ 5 मिलीग्राम जहर काफी होता है। इसका मतलब यह है कि इस सांप के एक बाइट के जहर से 14 लोग मौत की नींद सो सकते हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: Karwa Chauth के फनी मीम्स देखकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट