Oct 13, 2022
Credit: Social-Media
किंग कोबरा अपने शिकार को डसता नहीं, बल्कि अपने मुंह से शिकार पर जहर की बौछार करता है। इसका जहर शिकार की सांस और उसके दिल पर असर करता है।
Credit: Social-Media
Credit: Social-Media
इस सांप के जहर में ब्लड क्लॉटिंग एजेंट और नर्व पैरालाइजर होता है। यह सांप हमला करने से पहले अपने सिर और गर्दन को चिपटा कर लेता है। इसके बाद अटैक करता है।
Credit: Social-Media
Credit: Social-Media
इनलैंड ताइपन महज एक बाइट से एकसाथ 100 इंसानों का खेल खत्म कर सकता है। इनलैंड ताइपन कोबरा के मुकाबले 50 गुना ज्यादा खतरनाक है।
Credit: Social-Media
Credit: Social-Media
धरती पर सबसे तेज चलने वाले सांप में ब्लैक मांबा का नाम आता है। यह 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। अपने शिकार को ब्लैक मांबा 10-12 बार काटता है और 400 मिलीग्राम से ज्यादा जहर उसके शरीर में छोड़ देता है।
Credit: Social-Media
Credit: Social-Media
सॉ-स्केल्ड वाइपर इतना खतरनाक सांप है, जिसकी एक बाइट में 70 मिलीग्राम जहर होता है। यह जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे कि एक आम इंसान को मारने के लिए सिर्फ 5 मिलीग्राम जहर काफी होता है। इसका मतलब यह है कि इस सांप के एक बाइट के जहर से 14 लोग मौत की नींद सो सकते हैं।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More