मुस्लिम देश में 600 सालों से खड़ा है हिंदू मंदिर, विषैले सांप करते हैं रक्षा

Aditya Sahu

Aug 27, 2023

दुनिया का सबसे अनोखा हिंदू मंदिर

आज हम आपको दुनिया के सबसे अनोखे हिंदू मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: twitter

मुस्लिम देश में शान से खड़ा

यह हिंदू मंदिर एक मुस्लिम देश के समुद्र में 600 सालों से शान से खड़ा है।

Credit: twitter

हिंदू आबादी न के बराबर

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह हिंदू मंदिर ऐसे देश में जहां हिंदुओं की आबादी न के बराबर है।

Credit: twitter

इंडोनेशिया के बाली में मौजूद

यह हिंदू मंदिर इस्लामिक देश इंडोनेशिया के बाली में मौजूद है। जो समुद्र में बना हुआ है।

Credit: twitter

87 से 88 फीसदी मुस्लिम लोग

इस देश में 87 से 88 फीसदी लोग मुस्लिम धर्म को मानने वाले हैं, जबकि मात्र 1.74 फीसदी आबादी हिंदुओं की है।

Credit: twitter

600 साल पहले बना हिंदू मंदिर

बाली के समुद्र में यह हिंदू मंदिर 600 साल पहले बनाया गया है।

Credit: twitter

विषैले सांप करते हैं इसकी रक्षा

मान्यता है कि इस मंदिर की रक्षा विषैले सांप करते हैं।

Credit: twitter

मंदिर का नाम तनाह लोत

इस मंदिर का नाम तनाह लोत है, जिसका स्थानीय भाषा में मतलब होता है- समुद्री भूमि या समुद्र में जमीन।

Credit: twitter

निरर्थ नाम के पुजारी ने बनवाया

माना जाता है कि इस मंदिर को 15वीं शताब्दी में निरर्थ नाम के एक पुजारी ने बनवाया था। समुद्र के किनारे चलते-चलते वह यहां पहुंचे थे और उन्हें यहां की सुंदरता भा गई थी।

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​किस देश ने बनाया था दुनिया का पहला 'बर्गर', बड़े-बड़े भुक्‍खड़ भी नहीं बता पाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें