झोपड़पट्टी से ब्यूटी ब्रांड फेस बनने तक.. कैसे रातोंरात बदल गई इस लड़की की जिंदगी

Aditya Sahu

May 22, 2023

कभी भी बदल सकती है किस्मत

कहते हैं कि इंसान को कर्म करते रहना चाहिए, क्योंकि किसी भी इंसान की किस्मत कभी भी बदल सकती है।

Credit: Instagram/maleeshakharwa

झोपड़पट्टी में रहने वाली लड़की की बदली जिंदगी

आज हम आपको मुंबई के धारावी इलाके की झोपड़पट्टी में रहने वाली एक लड़की के बारे में बताएंगे, जिसकी जिंदगी रातोंरात बदल गई।

Credit: Instagram/maleeshakharwa

ब्यूटी ब्रांड ने बनाया अपना फेस

इस लड़की को एक मशहूर ब्यूटी ब्रांड ने अपना फेस बनाया है।

Credit: Instagram/maleeshakharwa

14 साल की मलीशा खारवा

धारावी की झोपड़पट्टी में रहने वाली 14 साल की मलीशा खारवा को लग्जरी ब्यूटी ब्रांड 'फॉरेस्ट एसेंशियल' ने अपना फेस बनाया है।​

Credit: Instagram/maleeshakharwa

'युवती कलेक्शन' के लिए बनाया फेस

फॉरेस्ट एसेंशियल ने मलीशा खारवा को अपने नए कैंपेन 'युवती कलेक्शन' का फेस बनाया है।

Credit: Instagram/maleeshakharwa

हॉलीवुड एक्टर ने किया था सर्च

मलीशा खारवा की खोज हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने किया था।

Credit: Instagram/maleeshakharwa

झुग्गी की राजकुमारी

मलीशा खारवा को अब 'झुग्गी की राजकुमारी' कहा जाता है।

Credit: Instagram/maleeshakharwa

शॉर्ट फिल्म में किया काम

फेमस होने के बाद मलीशा खारवा ने 'लिव योर फेयरीटेल' नाम की शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है।

Credit: Instagram/maleeshakharwa

फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने इसलिए बनाया फेस

कथित तौर पर फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने सामाजिक पहल के तहत मलीशा को अपना फेस बनया, जिसका उद्देश्य युवा माइंड को सशक्त बनाना है।​

Credit: Instagram/maleeshakharwa

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कड़कनाथ नहीं भारत में इस मुर्गी का अंडा है सबसे ज्यादा महंगा, कीमत भी जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें