May 22, 2023
कहते हैं कि इंसान को कर्म करते रहना चाहिए, क्योंकि किसी भी इंसान की किस्मत कभी भी बदल सकती है।
Credit: Instagram/maleeshakharwa
आज हम आपको मुंबई के धारावी इलाके की झोपड़पट्टी में रहने वाली एक लड़की के बारे में बताएंगे, जिसकी जिंदगी रातोंरात बदल गई।
Credit: Instagram/maleeshakharwa
इस लड़की को एक मशहूर ब्यूटी ब्रांड ने अपना फेस बनाया है।
Credit: Instagram/maleeshakharwa
धारावी की झोपड़पट्टी में रहने वाली 14 साल की मलीशा खारवा को लग्जरी ब्यूटी ब्रांड 'फॉरेस्ट एसेंशियल' ने अपना फेस बनाया है।
Credit: Instagram/maleeshakharwa
फॉरेस्ट एसेंशियल ने मलीशा खारवा को अपने नए कैंपेन 'युवती कलेक्शन' का फेस बनाया है।
Credit: Instagram/maleeshakharwa
मलीशा खारवा की खोज हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने किया था।
Credit: Instagram/maleeshakharwa
मलीशा खारवा को अब 'झुग्गी की राजकुमारी' कहा जाता है।
Credit: Instagram/maleeshakharwa
फेमस होने के बाद मलीशा खारवा ने 'लिव योर फेयरीटेल' नाम की शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है।
Credit: Instagram/maleeshakharwa
कथित तौर पर फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने सामाजिक पहल के तहत मलीशा को अपना फेस बनया, जिसका उद्देश्य युवा माइंड को सशक्त बनाना है।
Credit: Instagram/maleeshakharwa
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स