Aug 19, 2023
आजकल हर किसी को फोटो क्लिक करने और कराने का शौक है। सेल्फी हो या फोटो शूट लोगों में इसका जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिलता है। यहां तक कुछ फोटो तो प्रदर्शनी में लगती हैं और उनकी बोली लगाई जाती है।
Credit: Social-Media/Istock
आपको भी फोटो खिंचवाने या फिर खरीदने का शौक होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में वो कौन सी तस्वीर है जो अब तक सबसे ज्यादा बार देखी गई है ?
Credit: Social-Media/Istock
ये सवाल थोड़ा कठिन है, लेकिन इसका जवाब बड़े-बड़े जानकारों को भी नहीं पता कि कौन सी तस्वीर सबसे ज्यादा देखी गई है।
Credit: Social-Media/Istock
कई बार इस प्रश्न को सुनने के बाद लोगों को लियोनार्डो द विंची या फिर पिकाओं की पेंटिंग्स की याद आती है, लेकिन ये सही जवाब नहीं है। हम आपको बताएंगे इसका सही जवाब।
Credit: Social-Media/Istock
1996 में गर्लफ्रेंड के साथ जा रहे अमेरिकी फोटोग्राफर चार्ल्स ओ रियर ने कैलिफोर्निया की नापा वैली की फोटो खींची थी। जिसमें ऊपर आसमान, बादल और नीचे की जमीन हरी भरी दिख रही थी। इस फोटो को नमा दिया गया 'ब्लिस।'
Credit: Social-Media/Istock
most viewed picture in the world here is photoइस फोटो को चार्ल्स ने माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट कॉरबिस पर अपलोड कर दिया। माइक्रोसॉफ्ट को जब 2000 में विंडो XP कम्प्यूटर लॉन्च करना था तो उन्होंने डिफॉल्ट वॉलपेपर के लिए इसी फोटो को चुना।
Credit: Social-Media/Istock
23 साल पहले जब ई-मेल भेजना आसान नहीं था तब माइक्रोसॉफ्ट ने ब्लिस की निगेटिव फोटो मांगी जो कि कोरियर कंपनी ने भेजने से मना कर दिया था, क्योंकि चार्ल्स को बड़ी धनराशि मिलती और फोटो के नुकसान पर कोरियर कंपनी को उसका भुगतान करना पड़ा।
Credit: Social-Media/Istock
कोरियर कंपनी के इंकार पर फोटोग्राफर ओ रियर हवाई जहाज से माइक्रोसॉफ्ट को ब्लिस की निगेटिव कॉपी देने पहुंचे। आज ये फोटो दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई फोटो के नामों में शुमार है।
Credit: Social-Media/Istock
अब अगर आपसे कोई पूछे कि कौन सी फोटो दुनिया में सबसे ज्यादा देखी गई है तो बताइएगा कि, माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज XP कम्प्यूटर के वॉलपेपर में दिखने वाली तस्वीर 'ब्लिस।'
Credit: Social-Media/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स