​​ये है दुनिया में सबसे ज्यादा देखी गई तस्वीर, आंखों पर नहीं होगा यकीन​

Shaswat Gupta

Aug 19, 2023

​फोटोज का शौक​

आजकल हर किसी को फोटो क्लिक करने और कराने का शौक है। सेल्‍फी हो या फोटो शूट लोगों में इसका जबरदस्‍त क्रेज़ देखने को मिलता है। यहां तक कुछ फोटो तो प्रदर्शनी में लगती हैं और उनकी बोली लगाई जाती है।

Credit: Social-Media/Istock

यहां पढ़ें अपने शहरों की खबरें

​ये आप जानते हैं​

आपको भी फोटो खिंचवाने या फिर खरीदने का शौक होगा, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इस दुनिया में वो कौन सी तस्‍वीर है जो अब तक सबसे ज्‍यादा बार देखी गई है ?

Credit: Social-Media/Istock

​जवाब नहीं पता होगा​

ये सवाल थोड़ा कठिन है, लेकिन इसका जवाब बड़े-बड़े जानकारों को भी नहीं पता कि कौन सी तस्‍वीर सबसे ज्‍यादा देखी गई है।

Credit: Social-Media/Istock

​हम बताएंगे जवाब​

कई बार इस प्रश्‍न को सुनने के बाद लोगों को लियोनार्डो द‍ विंची या फिर पिकाओं की पेंटिंग्‍स की याद आती है, लेकिन ये सही जवाब नहीं है। हम आपको बताएंगे इसका सही जवाब।

Credit: Social-Media/Istock

​कैलिफोर्निया की नापा वैली​

1996 में गर्लफ्रेंड के साथ जा रहे अमेरिकी फोटोग्राफर चार्ल्स ओ रियर ने कैलिफोर्निया की नापा वैली की फोटो खींची थी। जिसमें ऊपर आसमान, बादल और नीचे की जमीन हरी भरी दिख रही थी। इस फोटो को नमा दिया गया 'ब्लिस।'

Credit: Social-Media/Istock

​माइक्रोसॉफ्ट ने चुनी फोटो​

most viewed picture in the world here is photoइस फोटो को चार्ल्स ने माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट कॉरबिस पर अपलोड कर दिया। माइक्रोसॉफ्ट को जब 2000 में विंडो XP कम्‍प्‍यूटर लॉन्‍च करना था तो उन्‍होंने डिफॉल्‍ट वॉलपेपर के लिए इसी फोटो को चुना।

Credit: Social-Media/Istock

​निगेटिव फोटो की डिमांड​

23 साल पहले जब ई-मेल भेजना आसान नहीं था तब माइक्रोसॉफ्ट ने ब्लिस की निगेटिव फोटो मांगी जो कि कोरियर कंपनी ने भेजने से मना कर दिया था, क्‍योंकि चार्ल्स को बड़ी धनराशि मिलती और फोटो के नुकसान पर कोरियर कंपनी को उसका भुगतान करना पड़ा।

Credit: Social-Media/Istock

​निकाला गया ये रास्‍ता​

कोरियर कंपनी के इंकार पर फोटोग्राफर ओ रियर हवाई जहाज से माइक्रोसॉफ्ट को ब्लिस की निगेटिव कॉपी देने पहुंचे। आज ये फोटो दुनिया की सबसे ज्‍यादा देखी गई फोटो के नामों में शुमार है।

Credit: Social-Media/Istock

​जवाब जरूर दें​

अब अगर आपसे कोई पूछे कि कौन सी फोटो दुनिया में सबसे ज्‍यादा देखी गई है तो बताइएगा कि, माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज XP कम्‍प्‍यूटर के वॉलपेपर में दिखने वाली तस्‍वीर 'ब्लिस।'

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये फूल है या कोई आफत.. सम्पर्क में आते ही रुक जाती है हार्टबीट

ऐसी और स्टोरीज देखें