ये फूल है या कोई आफत.. सम्पर्क में आते ही रुक जाती है हार्टबीट
किशन गुप्ता
Aug 19, 2023
दुनिया के लाखों-करोड़ों प्रजाति के फूल मौजूद है, जो बेहद मनमोहक और सुंदर हैं।
Credit: iStock
Watch Optical Illusion
काफी फूल तो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखते ही मन करता है कि तोड़कर अपने पास रख लें।
Credit: iStock
यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें
काफी बार लोग ऐसा करते भी हैं। लेकिन जरा संभलकर...
Credit: iStock
दरअसल, कई सारी फूलों की ऐसी प्रजातियां हैं, जो दिखने में जितने सुंदर हैं, उतने विषैले भी।
Credit: iStock
ऐसे में अगर आप इन फूलों को तोड़ने की कोशिश करते हैं तो आपकी जान भी जा सकती है।
Credit: iStock
ऐसा ही एक फूल है एकोनिटम (Aconitum)। ये इतना सुंदर है कि पल भर में आपको आकर्षित कर लेगा।
Credit: iStock
लेकिन इतना जहरीला है कि इसके सम्पर्क में आने आपकी हार्टबीट भी रुक सकती है।
Credit: iStock
अगर गलती से भी आपने इसके फूल को चबा लिया तो आपकी जान जानी निश्चित है।
Credit: iStock
बता दें, इसके न सिर्फ फूल में बल्कि जड़ और पत्तियों में जहर पाए जाते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: दम है तो 52 के बीच 82 ढूंढकर दिखाइए, कहलाएंगे सुपरब्रेन वाले आदमी
ऐसी और स्टोरीज देखें