Nov 8, 2022

कुछ लोगों को ज्यादा क्यों काटते हैं मच्छर? इस वजह से उनकी तरफ होते हैं आकर्षित

Aditya Sahu

डेंगू-मलेरिया का खतरा

मच्छरोंं का काटना काफी खतरनाक है। इससे मलेरिया और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियां हो जाती हैं।

Credit: Social-Media

कुछ लोगों को ज्यादा काटते हैं मच्छर

आपने अक्सर किसी से यह शिकायत सुनी होगी कि उन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें मच्छर काटते ही नहीं हैं।

Credit: Social-Media

लोगों का तर्क- मीठा खून

इसकी वजह कुछ लोग बताते हैं कि जिनका खून मीठा होता है, उन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं।

Credit: Social-Media

वैज्ञानिकों ने बताई खास वजह

हालांकि, वैज्ञानिकों ने ज्यादा मच्छर काटने के पीछे एक खास वजह बताई है। एक स्टडी में बताया गया कि जिन लोगों को अधिक मच्छर काटते हैं। उनके शरीर में खास तरह का केमिकल पाया जाता है।

Credit: Social-Media

त्वचा से निकलता है खास एसिड

शोध के अनुसार, मच्छर जिन लोगों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं, उनकी त्वचा से एक खास तरह का एसिड बाहर निकलता है।

Credit: Social-Media

खास गंध निकालते हैं त्वचा के बैक्टीरिया

शोध के अनुसार, अलग-अलग लोगों की त्वचा से अलग-अलग मात्रा में एसिड निकलते हैं। इसी एसिड को त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया खाते हैं और एक खास तरह की गंध निकालते हैं।

Credit: Social-Media

खास गंध से आकर्षित होते हैं मच्छर

इसी गंध की तरफ मच्छर आकर्षित होते हैं। इसी लिए ऐसे इंसान मच्छरों के काटने से नहीं बच सकते।

Credit: Social-Media

खून से नहीं कोई मतलब

इससे यह साफ हो जाता है कि इंसान के खून खट्टा है या मीठा। इससे मच्छरों को कोई मतलब नहीं है।

Credit: Social-Media

मच्छर का काटना है जानलेवा

फिलहाल, मच्छरों से सावधान रहना चाहिए। इनसे मलेरिया, पीला बुखार, जीका और डेंगू जैसे खतरनाक बुखार आते हैं। जिससे इंसान की जान भी जा सकती है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: फिर चर्चा में सोशल मीडिया स्टार फरमानी नाज, भाई-पिता की करतूत बनी वजह