Nov 8, 2022
सोशल मीडिया स्टार फरमानी नाज कौन नहीं जानता? अपनी सुरीली आवाज से उन्होंने लोगों को अपना दीवान बना दिया है। कुछ समय पहले 'हर हर शंभू' गाने से वो सोशल मीडिया पर छा गई थीं। इतना ही नहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। एक बार फिर फरमानी नाज सुर्खियों में हैं। लेकिन, इस बार गाने को लेकर नहीं बल्कि परिवार को लेकर उनकी चर्चा हो रही है।
Credit: Social-Media
दरअसल, सिंगर फरमानी नाज के परिवार के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। नाज का पूरा परिवार लुटेरा निकला है।
Credit: Social-Media
नाज का पिता आरिफ गैंग बनाकर सरिया लूटने का काम करता था। इस गोरखधंदे में फरमानी के भाई और जीजा भी शामिल भी थे।
Credit: Social-Media
पुलिस ने फरमानी के भाई को गिरफ्तार किया है। वहीं, पिता और जीजा फरार हैं। पुलिस काफी जोर-शोर से इनकी तलाश कर रही है।
Credit: Social-Media
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से दो सौ क्विंटल सरिया और पिकअप बरामद किया गया है।
Credit: Social-Media
एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि टेहरकी गांव में पानी के लिए टंकी का निर्माण चल रहा है। इसके लिए गांव के बाहरी छोर पर 25 कुंतल सरिया डाला गया था। 10 अक्टूबर की रात बदमाशों ने दो गार्डों को बंधक बनाकर सरिया लूट लिया और पिकअप में भरकर ले गए।
Credit: Social-Media
पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो कई आरोपी पकड़ गए, जिसमें फरमानी का भाई भी शामिल है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले में गिरफ्तार अरमान सिंगर नाज का सगा भाई है। वह इस गिरोह का सरगना है। अरमान का पिता आरिफ और जीजा इरशाद भी लूट-चोरी की घटनाओं में साथ रहते थे।
Credit: Social-Media
गौरतलब है कि इंडियन आइडल की पूर्व प्रतिभागी फरमानी नाज यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की एक जानी-मानी गायिका हैं। वह भक्ति एवं अन्य गीतों को रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर डालती हैं।
Credit: Social-Media
इस साल कांवड़ यात्रा के दौरान उनका गाना 'हर हर शंभू' लोगों ने इतना पसंद किया कि वह रातोंरात मशहूर हो गईं। लोगों ने उनके इस गाने की खूब तारीफ की। हालांकि, शिव भजन गाने के चलते वह कट्टरपंथियों एवं मौलवियों के निशाने पर आ गईं।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!