खेत घूमने के दौरान जमीन से आई बीप की आवाज, खोदते ही पलट गई किस्मत

Aditya Sahu

Apr 8, 2024

कभी भी पलट सकती है इंसान की किस्मत

इंसान की किस्मत ऐसी है जो कभी भी पलट सकती है।

Credit: Twitter

खेत में टहल रहा था शख्स

ब्रिटेन का एक शख्स जब अपने खेत में टहल रहा था, तो उसे कुछ अजीबोगरीब सुनाई दिया।

Credit: Twitter

बूझो तो जानें

कंपटीशन में जीता था मेटल डिटेक्टर

दरअसल, इस शख्स ने एक कंपटीशन में मेटल डिटेक्टर जीता था।

Credit: Twitter

मेटल डिटेक्टर को लिया था साथ

अपने खेत में टहलने के दौरान इस शख्स ने मेटल डिटेक्टर को हाथ में लिया था।

Credit: Twitter

आने लगी बीप की आवाज

जब वह मेटल डिटेक्टर के साथ खेत में टहल रहा था, तब जमीन के अंदर से उसे बीप की आवाज सुनाई दी।

Credit: Twitter

शख्स ने की खेत की खुदाई

इसके बाद शख्स ने अपने खेत की खुदाई करवाई तो वह हैरान रह गया।

Credit: Twitter

234 चांदी के सिक्के

शख्स को खेत के अंदर से चांदी के 234 सिक्के मिले तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Credit: Twitter

1550 के दशक के सिक्के

यह सिक्के 1550 के दशक के थे, जो किंग एडवर्ड IV के साम्राज्य में चलते थे।

Credit: Twitter

सिक्के के बदले मिले 24 लाख रुपये

इन सिक्कों की जब नीलामी की गई तो शख्स को इसके बदले में 24 लाख रुपये मिले।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: केवल कीचड़ में रहते हैं ये अनोखे जीव, नाम जान चौंक जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें