Apr 8, 2024
मिट्टी की मछली, जिसे वॉकिंग कैटफिश भी कहा जाता है। वे ताजा पानी की मछलियां हैं, जो अफ्रीका और एशिया के कीचड़ में रहती हैं।
Credit: Pinterest
मिट्टी का घोंघे छोटे जलीय स्नेल होते हैं जो मीठे पानी और खारे पानी जैसे कि तालाब, नदियां और खाड़ियों के कीचड़ भरे तल में रहते हैं।
Credit: Pinterest
मिट्टी के केंचुए, जिन्हें मिट्टी का झींगा या भूतिया झींगा भी कहा जाता है, कीचड़ भरे तटीय इलाकों और खाड़ियों में पाए जाते हैं।
Credit: Pinterest
मिट्टी के केकड़े क्रस्टेशियंस हैं जो मैंग्रोव, खाड़ियों, और मिट्टी के मैदानों जैसे कीचड़ भरे आवासों में अच्छे से समायोजित होते हैं।
Credit: Pinterest
मिट्टी के कछुए, जैसे कि पूर्वी मिट्टी का कछुआ, आंशिक जलीय कछुए होते हैं जो कीचड़ से भरे तालाबों, दलदलों, और दलदली इलाकों में रहते हैं ।
Credit: Pinterest
मिट्टी के ततैये एकांत प्रजाति के कीट होते हैं जो अपने घोंसले मिट्टी से बनाते हैं। वे मिट्टी को इकट्ठा करके उससे बेलनाकार नलिकाएं या मिट्टी की कोठरियां बनाते हैं, जहां वे अपने अंडे देते हैं।
Credit: Pinterest
Thanks For Reading!
Find out More