Aditya Sahu
Nov 22, 2022
दुनिया के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी इन दिनों FIFA World Cup 2022 में हिस्सा ले रहे हैं।
Credit: Instagram/antonelaroccuzzo
अर्जेंटीना के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लियोनेल मेसी फुटबॉल विश्वकप में अपने शानदार खेल से अपनी टीम को जिताने की पूरी कोशिश करेंगे।
Credit: Instagram/antonelaroccuzzo
इस बीच सोशल मीडिया पर मेसी और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तमाम चीजों के बारे में लोग सर्च कर रहे हैं।
Credit: Instagram/antonelaroccuzzo
बहुत सारे लोग मेसी और उनके बीवी-बच्चों के बारे में सर्च कर रहे हैं। आज हम आपको उनकी पत्नी से जुड़ी कुछ चीजें बताएंगे।
Credit: Instagram/antonelaroccuzzo
मेसी की पत्नी का नाम एंटोनेला रोकुज्जो (Antonella Roccuzzo) है। वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पापुलर हैं।
Credit: Instagram/antonelaroccuzzo
जिस तरह मेसी एक आलीशान जिंदगी जीते हैं, वैसे ही उनकी वाइफ भी आलीशान जिंदगी जीती हैं। वह बेहद ही ज्यादा ग्लैमरस हैं।
Credit: Instagram/antonelaroccuzzo
मेसी की तरह ही उनकी पत्नी भी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं। उनका फिगर कमाल का है।
Credit: Instagram/antonelaroccuzzo
मेसी और उनकी पत्नी की जोड़ी बेहद ही कमाल की है। दोनों एक साथ काफी अच्छे लगते हैं और एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं। दोनों अक्सर छुट्टियां मनाते देखे जाते हैं।
Credit: Instagram/antonelaroccuzzo
मेसी की वाइफ के इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती हैं।
Credit: Instagram/antonelaroccuzzo
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स