वो मॉडल जिसने रोनाल्डो पर लगाया था रेप का आरोप

Nov 21, 2022

By: Aditya Sahu

FIFA World Cup में हिस्सा ले रहे रोनाल्डो

FIFA World Cup 2022 में पुर्तगाल की टीम का नेतृत्व कर रहे स्टार फुटबॉलर का खेल देखने के लिए दुनिया उत्साहित है।

Credit: Social-Media

13 साल पहले लगा था रेप का आरोप

बता दें कि 13 साल पहले रोनाल्डो पर एक मॉडल ने रेप का आरोप लगाया था। रोनाल्डो पर रेप केस का आरोप नेवादा की कैथरीन मायोग्रा ने लगाया था।

Credit: Social-Media

मायोग्रा का दावा- होटल में किया था रेप

मायोग्रा ने अपने आरोप में दावा किया था कि रोनाल्डो ने लॉस वेगास के होटल में उनके साथ रेप किया था।

Credit: Social-Media

मांगा था पौने चार लाख डॉलर का हर्जाना

मायोग्रा ने रोनाल्डो से 3 लाख 75 लाख अमेरिकी डॉलर हर्जाने के तौर पर भुगतान करने की मांग की थी।

Credit: Social-Media

बरी हो चुके हैं रोनाल्डो

हालांकि रोनाल्डो इस मामले में अब पूरी तरह से बरी हो चुके हैं। 42 पेज के फैसले में रोनाल्डो को सारे आरोपों से बरी कर दिया गया है।

Credit: Social-Media

दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर!

बता दें कि रोनाल्डो दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलरों में शुमार है। वह मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हैं।

Credit: Social-Media

5 बार जीता 'बैलन डिओर' पुरस्कार

रोनाल्डो अब तक पांच बार सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का 'बैलन डिओर' पुरस्कार जीत चुके हैं।

Credit: Social-Media

मॉडल ने हमले की भी कही थी बात

गौरतलब है कि मॉडल कैथरीन मायोग्रा ने रोनाल्डो पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने रेप से पहले उन पर हमला किया था।

Credit: Social-Media

आरोपों पर यह कहते थे रोनाल्डो

बता दें कि रोनाल्डो अपने ऊपर लगे आरोपों को शुरू से गलत बताते आए हैं। उन्होंने कहा था कि रेप घिनौना अपराध है जो उनकी मान्यताओं के खिलाफ जाता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: इस पाकिस्तानी हसीना को क्यों रात-दिन इंटरनेट पर सर्च कर रहे भारतीय लड़के!

Find out More