Dec 29, 2022

ये है धरती पर सबसे ज्यादा जीने वाला इंसान, 256 साल की उम्र में हुआ था निधन

Kaushlendra Pathak

सबसे ज्यादा जीने वाला इंसान

हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि वो ज्यादा दिन तक जी सके। लेकिन, जीना-मरना अपने हाथ में नहीं होता है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कड़ी मेहनत करके ज्यादा दिनों तक जीवित रहते हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 256 साल की उम्र तक जीवित रहा। हो सकता है आपको इस पर यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।

Credit: Social-Media

ली चिंग युए के नाम अनोखा रिकॉर्ड

हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उसका नाम ली चिंग युए है। कई जानकारों का कहना है कि ली का जन्म 3 मई 1677 को चीन के कीजियांग जिले में हुआ था। वहीं, कुछ का यह दावा है कि उनका जन्म साल 1736 में हुआ था।

Credit: Social-Media

1933 में हुई थी मौत

ली की मृत्यु 6 मई 1933 को हुई थी। ली को लेकर कई तरह के दावे भी किए गए हैं।

Credit: Social-Media

पड़ोसी का दावा

साल 1928 में 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के एक रिपोर्टर ने दावा किया था कि ली के पड़ोस में रहने वाले कई बुजुर्गों का कहना था कि जब उनके दादा लोग बच्चे थे, तो वो ली चिंग को जानते थे।

Credit: Social-Media

प्रोफेसर वू चुंग-चीएह ने दी थी बधाई

1930 में 'न्यूयार्क टाइम्स' में छपी एक खबर के अनुसार, चीन की चेंगडू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वू चुंग-चीएह ने 1827 में ली चिंग को उनकी 150वीं वर्षगांठ पर बधाई थी।

Credit: Social-Media

200वीं वर्षगांठ पर भी दी थी बधाई

इतना ही नहीं साल 1877 में उनकी 200वीं वर्षगांठ के मौके पर भी शुभकामनाएं दी थीं।

Credit: Social-Media

10 साल की उम्र में मेडिसिन का बिजनेस

ली चिंग महज 10 साल की उम्र से ही हर्बल मेडिसिन का बिजनेस करने लगे थे। उन्हें हर्बल के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स में भी महारथ हासिल थी।

Credit: Social-Media

200 से ज्यादा बच्चे...

ली 71 साल की उम्र में मार्शल आर्ट्स ट्रेनर के तौर पर चीन की सेना में शामिल हुए थे। कहा यहां तक जाता है कि ली चिंग ने 24 शादियां की थीं, जिनसे उनके 200 से अधिक बच्चे थे।

Credit: Social-Media

लंबी उम्र का ये था रहस्य

ली चिंग की लंबी उम्र के पीछे का रहस्य ये है कि वो नींद लेते थे, कबूतर की तरह बिना आलस के चलते थे, कछुए की तरह आराम से बैठते थे और अपने दिल को हमेशा शांत रखते थे।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: अपनी मां के दिल के कितने करीब थे PM मोदी! तस्वीरें देख हो जाएंगे इमोशनल