अपनी मां के दिल के कितने करीब थे PM मोदी! तस्वीरें देख हो जाएंगे इमोशनल

Aditya Sahu

Dec 28, 2022

ईश्वर रूपी मां

अपनी मां हीराबेन मोदी के साथ सुनहरे पलों की पीएम मोदी की दिल छूने वाली तस्वीरें हैं।

Credit: Social-Media

मां की उम्र 99 साल

पीएम मोदी की मां अब 100वें साल में प्रवेश कर चुकी हैं। अपनी मां के 99वें जन्मदिन पर PM मोदी ने गांधीनगर जाकर उनका आशीर्वाद लिया था।

Credit: Social-Media

मां के लिए लिखा ब्लॉग

पीएम मोदी ने अपनी मां के 99वें जन्मदिन पर एक ब्लॉग लिखा था। ब्लॉग में उन्होंने अपने बचपन और मां के संघर्ष के दिनों की यादों को ताजा किया था। पीएम मोदी ने अपने जीवन में मां का महत्व को भी बताया था।

Credit: Social-Media

उपलों से खाना बनाती थीं मां

पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी मां गोबर के उपलों से खाना बनाती थीं। इससे बहुत धुआं होता था। जिससे घर की दीवारें काली हो जाती थीं।

Credit: Social-Media

कच्ची दीवारों की पुताई करती थीं मां

पीएम मोदी ने बताया था कि कुछ ही हफ्तों के भीतर मां कच्ची दीवारों की पुताई करती थीं। जिससे उनका घर दोबारा चमक जाता था। मां घर के भीतर की कच्ची जमीन को गोबर से लीपती थीं।

Credit: Social-Media

गौमाता को खिलाती थीं रोटी

पीएम मोदी ने बताया था कि उनकी मांं मोहल्ले की गायों को रोज नियम से रोटी खिलाती थीं। कभी भी वह गौमाता को सूखी रोटी नहीं देती थीं और उस पर हमेशा घी लगाकर देती थीं।

Credit: Social-Media

दिनभर काम करती थीं मां

पीएम मोदी ने बताया था कि उनका घर साफ-सुंदर दिखे, मां इसके लिए दिनभर लगी रहती थीं। मिट्टी की सुंदर कटोरियां बनाकर मां घर में सजाती थीं।

Credit: Social-Media

सुंदर चित्रकारी करती थीं मां

बचपन के दिनों को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि मां अक्सर दीवारों पर शीशे के टुकड़े चिपकाकर सुंदर चित्रकारी करती थीं।

Credit: Social-Media

आज भी अपना काम खुद करती हैं मां

पीएम मोदी ने बताया था कि मां आज भी खुद का सारा काम अपने से ही करती हैं। उनके काम में आज भी वैसे का वैसा परफेक्शन है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लखनऊ का चमत्कारी हनुमान मंदिर, कुएं से पानी की जगह निकली थी छाछ!

ऐसी और स्टोरीज देखें