Dec 21, 2022

55 साल बिना टॉयलेट लोगों ने ट्रेन में किए सफर, इस एक घटना ने बदल दी पूरी कहानी

Kaushlendra Pathak

बिना टॉयलेट यात्री करते थे सफर

पूरी दुनिया में भारतीय रेल नेटवर्क की चर्चा होती है। क्योंकि, भारतीय रेल दुनिया का सबसे चौथा बड़ा रेल नेटवर्क है। जल्द ही देश में बुलेट ट्रेन चलाने की खबरें भी सामने आती रहती हैं। लेकिन, एक समय ऐसा भी था जब ट्रेन में यात्री बिना टॉयलेट के ही सफर किया करते थे। इस बात पर हो सकता है आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।

Credit: Social-Media

शुरुआत में टॉयलेट की सुविधा नहीं थी

भारत की पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल साल 1853 को बाम्बे से ठाणे के बीच चली थी, लेकिन उस समय ट्रेनों में टॉयलेट की सुविधा नहीं थी।

Credit: Social-Media

यात्रियों को होता था दिक्कत

ट्रेन में टॉयलेट नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ता था।

Credit: Social-Media

55 साल तक ये सिलसिला चलता रहा

तकरीबन 55 साल तक भारतीय रेल बिना शौचालय अपनी पटरियों पर दौड़ती रही।

Credit: Social-Media

एक शख्स ने बदल दी पूरी कहानी

लेकिन, एक शख्स जिसका नाम ओखिल चंद्र सेन था उसने पूरी कहानी बदल दी। इसी शख्स के कारण ट्रेनों में शौचालय की शुरुआत की गई।

Credit: Social-Media

1999 में शौचालय की शुरुआत

जानकारी के मुताबिक, ट्रेनों में साल 1909 में शौचालय की शुरुआत की गई थी। इससे पहले इनमें सफर करने वाले यात्रियों को टॉयलेट की सुविधा केवल स्टेशनों पर ही मिलती थी।

Credit: Social-Media

ओखिल चंद्र की ट्रेन छूट गई

एक बार ओखिल चंद्र सेन नाम के व्यक्ति ट्रेन में सफर कर रहे थे, वो स्टेशन पर टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए रूकें और इस दौरान उनकी ट्रेन छूट गई।

Credit: Social-Media

शिकायत पर शौचालय बनाने की कवायद शुरू हुई

ओखिल चंद्र सेन ने पंश्चिम बंगाल के साबिहगंज मंडल कार्यालय को एक पत्र लिखा और ट्रेनों में शौचालय बनाने का अनुरोध किया। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों में 50 मील से ज्यादा दूरी तय करने वाली ट्रेनों में शौचायल बनाने की कवायद शुरू की थी।

Credit: Social-Media

लेटर आज भी म्यूजियम में है...

ओखिल चंद्र सेन का लिखा हुआ वो लेटर आज भी दिल्ली के रेलवे म्यूजियम में रखा हुआ है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: इस शादी में जाने को मरेंगे सिंगल लड़के! दुल्हन करती है सभी पुरुषों को Kiss

Find out More