इस शादी में जाने को मरेंगे सिंगल लड़के! दुल्हन करती है सभी पुरुषों को Kiss

Aditya Sahu

Dec 20, 2022

हर देश में शादी की अलग परंपरा

भारत सहित दुनिया के हर देश में शादी की अलग परंपरा निभाई जाती है। उस परंपरा का पालन करते हुए दूल्हा-दुल्हन नए जीवन की शुरुआत करते हैं।

Credit: Social-Media

स्वीडन में अनोखी परंपरा

स्वीडन में शादी की अनोखी परंपरा निभाई जाती है। स्वीडन में लोग आज भी अपनी पुरानी परंपरा को बनाकर चल रहे हैं।

Credit: Social-Media

दूल्हा-दुल्हन करते हैं मस्ती

स्वीडन में शादी को Brollop कहते हैं। शादी में यहां दूल्हा-दुल्हन तो मस्ती करते ही हैं। इसके साथ सभी मेहमान और रिश्तेदार भी मौज-मस्ती करते हैं।

Credit: Social-Media

दूल्हा-दुल्हन को कोई भी कर सकता है Kiss

आपको जानकर हैरानी होगी कि स्वीडन में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को कोई भी Kiss कर सकता है।

Credit: Social-Media

होती है कॉकटेल पार्टी

स्वीडन में जब कपल शादी का ऐलान करते हैं तो इसके साथ कॉकटेल पार्टी होती है। इस पार्टी में सारे मेहमान इकट्ठा होते हैं और हर कोई दूल्हा-दुल्हन को चीयर करता है।

Credit: Social-Media

शादी से पहले मिलते हैं दूल्हा-दुल्हन

स्वीडन में शादी से पहले अधिकांश जोड़े एक साथ गलियारे में चलते हैं। 'आई डू' से पहले मिलना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है।

Credit: Social-Media

दुल्हन को रिंग पहनाता है दूल्हा

स्वीडन में दूल्हा अपनी दुल्हन की बाएं हाथ की अनामिका उंगली में रिंग पहनाता है और अपना बनाता है।

Credit: Social-Media

सभी पुरुष करते हैं दुल्हन को Kiss

स्वीडन में शादी के बाद जब दूल्हा कमरे से बाहर निकल जाता है तो सभी पुरुष दुल्हन को Kiss करने के लिए खड़े हो जाते हैं।

Credit: Social-Media

दूल्हे को चूमती हैं लड़कियां!

इसके अलावा जब दुल्हन बाथरूम जाती है तो शादी समारोह में आई लड़कियां और महिलाएं दूल्हे को चूमने के लिए तैयार हो जाती हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Gold Man: पुणे के दत्ता फुगे चलती फिरती 'सोने' की दुकान, Gold ही बना मौत की वजह

ऐसी और स्टोरीज देखें